CG Nagriya Nikay Chunav: विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद अब छत्तीसगढ़ में शहर सरकार चुनने की बारी आ गई है. प्रदेश में नगरीय निकाय (Local Body Election) चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. आरक्षण प्रक्रिया (Reservation Process) होने के बाद अब चुनाव ऐलान का इंतजार हो रहा है. यहां नगर निगमों और नगर पालिकाओं (CG Nikay And Panchyat Chunav) में चुनाव होने हैं. रायपुर समेत 10 शहरों की जनता अपनी लोकल सरकार चुनेगी. आइए जानते हैं चुनाव से पहले क्या है बीजेपी और कांग्रेस की तैयारी? क्या बूथ मैनेजमेंट से होगी फतह?
बैठकों का दौर जारी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए महापौर व अध्यक्षों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसको देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) को उम्मीद है कि इस बार सभी नगरीय निकायों में उनकी पार्टी को ही सत्ता मिलेगी. चुनाव को लेकर बीजेपी बड़ी बैठकें भी कर रही है.
CG Election 2025: कहां किसकी सरकार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
जगदलपुर में चुनाव के समय कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन राज्य में सत्ता बदलने के बाद तख्ता पलट हुआ और मेयर ने अपने समर्थक पार्षदों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली.
कांग्रेस का क्या कहना है?
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि नगरीय निकाय चुनावों के लिये नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी है. कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हो चुका है, बैठकें हो चुकी हैं. कांग्रेस ने इन स्थानीय निकाय के चुनावों में न सिर्फ अपनी पिछली जीत दोहरायेगी, अबकी बार और अधिक निकाय क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत कर आएंगे.
इस बार ऐसा है आरक्षण
1. रायपुर - अनारक्षित महिला
2. बीरगांव-अनारक्षित महिला
3. दुर्ग- ओबीसी महिला
4. भिलाई-ओबीसी
5. भिलाई चरौदा-ओबीसी
6. बिलासपुर-ओबीसी
CG Election 2025: कहां किसको मिला आरक्षण
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
7. कोरबा-अनारक्षित महिला
8. धमतरी-अनारक्षित
9. रायगढ़ - एसी
10. अम्बिकापुर एसटी
11. रिसाली - एससी महिला
12. चिरमिरी- अनारक्षित
13.जगदलपुर- अनारक्षित
14.राजनांदगांव -अनारक्षित
नगरीय निकाय चुनावों का बिगुल बजने का इंतजार है. राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस के अपनी-अपनी तैयारियां और दावे हैं, अब देखना होगा कि किसकी तैयारियों और दावों पर जनता मुहर लगाएगी.
यह भी पढ़ें : CG Election 2025: इन 5 सीटों पर होंगी मेयर मैडम, किसके लिए कौन सी सीट है रिजर्व यहां देखिए पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें : CG Election 2025: कहां किस वर्ग से बनेंगे महापौर व अध्यक्ष? आज फाइनल हो जाएगी आरक्षण प्रक्रिया
यह भी पढ़ें : Satna Airport: खत्म हुआ इंतजार, सतना एयरपोर्ट तैयार, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से होगा हवाई सफर
यह भी पढ़ें : PARTH Scheme in MP: "पार्थ" योजना लॉन्च, जानिए युवाओं को कैसे मिलेगा इसका फायदा, युवा महोत्सव का समापन