आदिवासी इलाके में शव दफनाने पर बवाल, BJP पर कांग्रेस ने धर्मांतरण पर द्वेष बढ़ाने का लगाया आरोप

Religion Conversion in Chhattisgarh: राज्य में धर्मांतरित ईसाई और आदिवासियों के बीच बढ़ रहे संघर्ष के लिए जहां कांग्रेस भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने BJP पर धर्मांतरण के नाम पर समाज के बीच खाई खोदने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांकेतिकत तस्वीर.

Religion Conversion in Madhya Pradesh: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) के आमाबेड़ा में धर्मांतरित आदिवासी के ईसाई रीति रिवाज से शव दफनाने को लेकर हुए बवाल के बाद राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस ने सीधे तौर से बीजेपी को घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है. वहीं, बीजेपी कांग्रेस पर धर्मान्तरण का समर्थन करने का आरोप लगा रही है.

कांकेर में शव दफनाने को लेकर हुए बवाल के बाद एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर धर्म के नाम पर वर्ग संघर्ष पैदा करने का आरोप लगा रही है छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम का आरोप है कुछ संगठन माहौल बिगाड़ रहे है.

लगातार विरोध की घटनाएं आ रही है सामने

छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्ना लाल ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में 2024 में 42 इस तरह की घटनाएं सामने आई थी. वहीं, इस वर्ष नवंबर और दिसंबर में ही एक दर्जन ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है. क्रिश्चियन फोरम के मुताबिक, बस्तर के एक गांव में जनवरी 2024 में एक महिला के शव को दफनाने पर हुए विवाद में 11 लोग घायल हुए थे. वहीं, इस मामले में कई लोग  गिरफ्तार भी किए गए थे. बस्तर में जनवरी 2025 में एक दूसरा मामला सामने आया था, जिसमें एक गांव में पादरी के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफनाने से रोका गया. तब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद जगदलपुर में शव दफनाया गया. वहीं, बालोद में नवंबर  2025 में एक व्यक्ति के शव को दफनाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया, जिसके बाद शव महीनों तक राह देखते रहा.

राज्य में गरमाई सियासतआदिवासियों के लिए सरकार के पास पैसे नहीं, आम आदमी पार्टी ने सरकार पर किया हमला

अब इस मामले पर राज्य में सियासत गरमाने लगी है. राज्य में धर्मांतरित ईसाई और आदिवासियों के बीच बढ़ रहे संघर्ष के लिए जहां कांग्रेस भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने BJP पर धर्मांतरण के नाम पर समाज के बीच खाई खोदने का आरोप लगाया. वहीं, भाजपा ऐसी वारदातों के लिए कांग्रेस की नीति को जिम्मेदार ठहरा रही है. भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि अगर कांग्रेस वास्तव में इन बातों का समाधान चाहती है, तो उसे अगले सत्र में जब धर्मांतरण विरोधी कानून सदन में आएगा, तो इसका साथ देना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP SIR News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में SIR का काम हुआ पूरा, इस दिन जारी की जाएगी ड्राफ्ट मतदाता सूची

छत्तीसगढ़ के बस्तर में और ख़ासकर आदिवासी अंचल में धर्मांतरित और आदिवासियों के बीच संघर्ष बड़ी चुनौती बन रही है. ऐसे घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को निष्पक्ष होकर सख्ती दिखानी होगी. इस मामले को लेकर जो लोग भी माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे है, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी.