UP से लाते थे नशीली दवाएं, CG के कोरिया में करते थे सेल; अब पुलिस के चंगुल में ऐसे फंसे तीन तस्कर 

Action on three smugglers : यूपी के ये आरोपी छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के युवाओं को बर्बाद कर रहे थे. यहां बड़े पैमाने पर नशीली दवाएं खपा रहे थे. पर आरोपी पुलिस के एक्शन प्लान में बुरी तरह फंस गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG News : कोरिया के मुरमा ग्राम में दबिश देकर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है.

Banned Drugs Smuggler : नशीली दवाएं अमानक तौर पर कोरिया में बेची जा रहीं थी. युवा इन नशीली दवाओं की लत में जकड़ते जा रहे थे. ये खेल आरोपी कई माह से जिले में कर रहे थे. यूपी से नशीली प्रतिबंधित दवाएं लाकर छत्तीसगढ़ में तस्करी करते थे. इनकी तो जेबे भर रही थी. लेकिन इसकी लत में जकड़े युवाओं की जवानी खत्म हो रही थी. वो हर तरह से कमजोर होते जा रहे थे. रविवार को पुलिस ने तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की. कोरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई चल रही है. पूछताछ जारी है. कई राज से पर्दा उठने की संभावना है. 

नशीली दवाओं के साथ बाइक जब्त

पटना थाना क्षेत्र की पुलिस ने तीन आरोपियों को नशीली दवाओं और मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश से तस्करी कर नशीली प्रतिबंधित दवाओं को कोरिया जिले में लाकर बेचने का कार्य कर रहे हैं.

Advertisement

इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पटना थाना पुलिस ने आरोपियों पर लगातार निगरानी रखी. इसके बाद 27 अप्रैल को मुरमा ग्राम में दबिश देकर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेश कुमार गुप्ता, विजय कुमार और शकील खान बताए गए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 960 नग Pyeevon Spas Plus कैप्सूल जब्त किए हैं, जो कि प्रतिबंधित नशीली दवाओं की श्रेणी में आते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  ग्वालियर NH-44 के किनारे बनेगी 40 किमी लंबी सर्विस लेन, 400 करोड़ होंगे खर्च, 11 अंडर पास भी हैं प्रस्तावित

Advertisement

24 हजार रुपये आंकी गई कीमत

इसके अलावा तीन बाइक भी जब्त की गई है, जिनका उपयोग तस्करी के लिए किया जा रहा था. जब्त दवाओं की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 24 हजार रुपये आंकी गई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोरिया पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में नशीली दवाओं की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attacks: एमपी में अब भी रह रहे हैं 220 पाकिस्तानी, इंदौर से प्रशासन ने तीन को बैरंग भेजा

Topics mentioned in this article