Birthday Celebration: जन्मदिन हर किसी इंसान के लिए बेहद खास दिन होता है और इसे यादगार बनाने के लिए कई लोग लाखों करोड़ों रुपए खर्च भी करते हैं, लेकिन सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके में एक व्यक्ति ने अपना जन्मदिन ऐसा मनाया जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सूरजपुर के प्रतापपुर इलाके के रहने वाले अरविंद जायसवाल अपने जन्मदिन पर लगभग एक हजार से ज्यादा गरीबों को अपने जन्मदिन पर आमंत्रित किया और उनका पैर धोकर उन्हे सम्मानित किया. इस दौरान सभी लोगो के लिए भोजन की भी व्यवस्था थी. उनके इस पहल की स्थानीय भी सराहना कर रहे हैं. वहीं दीपक के इस… pic.twitter.com/DOefF8r94M
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVूMPCG) May 30, 2024
दीपक जायसवाल ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अपनाया गैर पारंपरिक तरीका
बर्थडे ब्वॉय अरविंद जायसवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर केक, मोमबत्ती और म्युजिक की बजाय गैर पारंपरिक तरीका अपनाया और गरीबों को भोजन करवाने की योजना बनाई. कुछ खास करने के इरादे से दीपक ने गरीबों को घर बुलाकर उनके पैर धोए और उनके लिए दावत करवाया.
अनोख बर्थडे सेलिब्रेशन की स्थानीय विधायक शकुंतला पोर्ते भी की तारीफ
इस दौरान अरविंद जायसवाल ने सभी आए आगुंतकों के लिए अच्छे-अच्छे भोजन की भी व्यवस्था की और अपने हाथों ने सभी को पकवान परोस कर खिलाए. दीपक के इस अनोखे पहल की स्थानीय लोग खूब सराहना कर रहे हैं, वहीं, दीपक की स्थानीय विधायक शकुंतला पोर्ते भी तारीफ की है. दीपक के इस अनोखे जन्मदिन की चारो ओर चर्चाएं हो रही है,
प्रतापपुर में मेडिकल स्टोर संचालक है अरविंद जायसवाल
प्रतापपुर में जीवन ज्योति नाम की मेडिकल स्टोर चलाने वाले समाज सेवी अरविंद जयसवाल पिछले कई वर्षों से अपना जन्मदिन को ग्रामीण अंचल के गरीब और जरूरत मंद लोगों के बीच मानते आ रहे हैं. उनका मानना है कि जन्मदिन लोगों के साथ बांटने से सुकून मिलता है. उनके आशार्वाद की वजह से आज प्रतापपुर जैसे छोटे से जगह में द्वारिका मेमोरियल हॉस्पिटल की शुरुआत की है, जहां हर जरूरतमंद और गरीब मरीज का इलाज़ मुफ़्त किया जाता है.
ये भी पढ़ें-Mother's Day पर पुलिस वालों ने इस गरीब महिला को दिया ऐसा तोहफा, जानकर आप भी करेंगे तारीफ