Under-15 State Cricket Team: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम में जशपुर की 9 बालिकाओं ने अपना परचम लहराया है. स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा के चयन के लिए आयोजित ट्रायल स्पर्धा में शासकीय प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 9 बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-15 टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं.
Vyomika Singh: जिन्होंने खोली पीओजेके में आतंकी ठिकानों की पोल, जानिए कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ?
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर की बेटियों की क्रिकेट प्रतिभा की सराहना की
जशपुर की बालिकाओं के अंडर-15 में चयन पर प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बेटियों की क्रिकेट प्रतिभा की सराहना की और उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल जशपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद दे रही है.
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट ट्रायल में हिस्सा लेने पहुंची छात्राएंं
आज सुबह 7 बजे से RDCA ग्राउंड रायपुर में होगा अंडर-19 टीम का ट्रायल
गौरतलब है स्टेट अंडर-15 टीम के लिए इंजील लकड़ा, जिज्ञासा कुजूर, अमीषा लकड़ा, रितु भगत, पूर्वांशी साहू, साक्षी यादव, गायत्री बाई, अभिलाषी बड़ा और संतोषी बाई चयनित हुईं हैं. इसी तरह अंडर-19 टीम के लिए आकांक्षा रानी, वर्षा बाई, नितिका बाई, झूमूर तिर्की, तुलसी का भगत और अलका रानी कुजूर ट्रायल के अगले दौर में पहुंच गई हैं, यह ट्रायल 08 मई को प्रातः 7 बजे से आरडीसीए ग्राउंड रायपुर में होगा.
गजब फर्जीवाड़ा! जुड़वा बहनों ने FAKE सर्टिफिकेट पर 18 साल तक उठाया सरकारी वेतन, एक सस्पेंड, दूसरी फरार
अधीक्षिका की प्रेरणा से इचकेला छात्रावास की बालिकाओं की क्रिकेट में बढ़ी रूचि
रिपोर्ट के मुताबिक इचकेला छात्रावास की अधीक्षिका पंडरी बाई केे समर्पण से छात्रावास में न केवल खेल को बढ़ावा मिला, बल्कि वहां की आदिवासी बेटियां क्रिकेट के खेल में जशपुर जिले को गौरान्वित करने लगी है. हाड़ी कोरवा समुदाय से ताल्लुक रखने वाली अधीक्षिका पंडरी बाई की बेटी औरआकांक्षा रानी अंडर-19 बीसीसीआई टी-20 ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ टीम की प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में आकांक्षा रानी के प्रदर्शन ने छात्राओं को प्रेरणा मिली
दरअसल, अंडर-19 बीसीसीआई टी-20 ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ टीम की प्रमुख खिलाड़ी आकांक्षा रानी के शानदार प्रदर्शन ने छात्रावास में रहने वाली अन्य बालिकाओं को क्रिकेट के खेल ने आकर्षित किया, जिसके चलते इचकेला छात्रावास क्रिकेट खेल को लेकर प्रसिद्ध हो गया है. यहां अध्ययनरत बालिकाओं के क्रिकेट कोच संतोष कुमार, मेंटोर शंकर सोनी और छात्रावास वार्डन पंडरी बाई की अहम भूमिका रही है.
सीएम साय के गृह जिले में स्थित इचकेला छात्रावास में दिया जा रहा विशेष ध्यान
उल्लेखनीय है कि इचकेला छात्रावास मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के गृह जिले में स्थित है. उनके नेतृत्व में आदिवासी अंचलों में शिक्षा और खेल के समन्वित विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री की प्रेरणा और राज्य सरकार की योजनाओं का ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ की बेटियां क्रिकेट के मैदान में राज्य और देश का नाम रोशन कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-Army Air Strike: ऑपरेशन सिंदूर से डरा और सहमा पाकिस्तान, पाकिस्तानी एयर स्पेस में छाया सन्नाटा