कवर्धा में लोगों से भरी पिकअप पलटी, मौके पर मची चीख-पुकार, दो की मौत; 35 घायल

Kabirdham News; कवर्धा में पिकअप वाहन के पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, कई महिलाएं घायल हो गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले में महिलाओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रायपुर रेफर किया गया है.

यह हादसा कबीरधाम जिले के कवर्धा से लगे जंगल पलानी पाट सरोधा डैम के पास हुआ है. जब पिकअप पलटी तो घटनास्थल पर महिलाएं इधर-उधर पड़ी हुई थीं. कई महिलाओं को चोटें आईं, जिससे खून बह रहा था.

Advertisement

शादी के कार्यक्रम में जा रही थीं महिलाएं

परिजनों के अनुसार, पिकअप वाहनों में सवार महिलाएं किसी शादी से जुड़े कार्यक्रम में जा रही थीं. इस दौरान पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर सरोधा डैम के पास पलट गई. वाहन के पलटने के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के अलावा घायलों के परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. हादसे के बाद विधायक भावना बोहरा और जिला पुलिस प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Top News: CM साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त, पति DSP और पत्नी खेती से कमा रही लाखों, पढ़ें बड़ी खबरें

Advertisement

पति DSP, लेकिन पत्नी कमा रही खेती से लाखों

अदिति कश्यप छत्तीसगढ़ के कवर्धा की रहने वाली हैं. अदिति के पति पुलिस विभाग में DSP हैं. 50 साल की अदिति कश्यप अपने मायके और ससुराल की करीब 70 एकड़ जमीन पर वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर रही हैं. साथ ही इस काम से लाखों रुपये भी कमा रही हैं. दरअसल, अदिति कश्यप कवर्धा के पालीगुड़ा की रहने वाली हैं. जब वह 13 साल की थीं, तभी से खेती के काम में रुचि लेने लगी थीं. उनके पिता के पास 54 एकड़ जमीन थी और घर में कोई बेटा नहीं था. ऐसे में खेतों की देखभाल की जिम्मेदारी उन पर आ गई. उन्होंने मजदूरों और किसानों को काम सौंपना सीखा और धीरे-धीरे खेती में निपुण हो गईं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्पेशल, पढ़ें पूरी खबर- पति DSP,  फिर भी खेती को क्यों बनाई पहचान, कौन हैं लाखों कमाने वाली अदिति कश्यप ?

Topics mentioned in this article