Raipur News: रायपुर के ब्लू वॉटर में डूबे 10वीं के दो छात्र, रेस्क्यू करने में जुटे गोताखोर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित ब्लू वॉटर में शुक्रवार को दो छात्र डूब गए. दोनों छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है, जो 10वीं कक्षा के छात्र हैं। वे अपने अन्य साथी छात्रों के साथ ब्लू वॉटर घूमने पहुंचे थे और नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Raipur Hindi News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्लू वॉटर में शुक्रवार को दो छात्र डूब गए, जिनकी तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं. छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है, जो 10वीं कक्षा के छात्र हैं. दोनों छात्र अपने अन्य साथी छात्रों के साथ ब्लू वाटर घूमने पहुंचे थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए.

दोनों के शोर मचाने पर साथी छात्रों ने आसपास सूचना दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) और पुलिस की टीम उनकी तलाशी में लगी हुई. मामला माना थाना क्षेत्र का है.

नोट- ये खबर अपडेट की जाएगी...