Ragging Case : मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले पर एक्शन, दस दिन के लिए MBBS के दो सीनियर छात्र सस्पेंड

Raipur Medical College Ragging Case : छत्तीसगढ़ के रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले को लेकर अपडेट आया है. बता दें, यहां सीनियर ने जूनियर के सिर के बाल मुंडवाए थे. हॉस्टल में प्रताड़ित किया था. अब इस मामले पर MBBS के दो सीनियर स्टूडेंट सस्पेंड कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ragging Case : मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले पर एक्शन, दस दिन के लिए MBBS के दो सीनियर छात्र सस्पेंड.

Two MBBS Students Suspended : छत्तीसगढ़ के रायपुर शासकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले पर एंटी रैगिंग टीम ने एक्शन लिया है.पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के MBBS के दो सीनियर स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड किए गए सीनियर्स ने MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट की रैगिंग ली थी.

क्लास अटेंड करने पर लगी रोक

इन पर सामूहिक रूप से बाल मुंडवाने का आरोप लगा था. हॉस्टल में सीनियर द्वारा प्रताड़ित करने का भी आरोप लगा था. रैगिंग मामले की शिकायत सही पाए जाने पर दो सीनियर छात्रों को 10 दिन के लिए सस्पेंड किया गया.ये कार्रवाई बीते चार नवंबर की गई थी. रैगिंग का शिकार हुए छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. जांच पूरी होने के बाद एमबीबीएस ऐडमिशन बैच 2023 के स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया. 10 दिन के लिए दो छात्रों पर क्लास अटेंड करने व क्लिनिक पोस्टिंग में शामिल होने से रोक लगा दी गई.

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी के झगड़े में 'OK' से रेलवे को करोड़ों का नुकसान, हाईकोर्ट ने भी तलाक की अर्जी को किया Okay

जानें क्या बोले मेडिकल कॉलेज के डीन

मेडिकल कॉलेज रायपुर के डीन डॉ. विवेक चौधरी ने NDTV से कहा कि शिकायत के बाद हमारी कमेटी ने जांच की. दोषियों को सस्पेंड किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस- नक्सलियों के बीच मुठभेड़,दो नक्सली ढेर