CG News: दो किलो बारूद से तैयार किया पार्सल बम और भेज दिया एक्स के पति के पास! सात आरोपी गिरफ्तार

Rajnandgaon News: खैरागढ़ में एक प्रेमी ने अपनी पुरानी प्रेमिका के पति के पास एक पार्सल में दो किलो बारूद भरकर भेज दिया. गनीमत से उसकी और इलाके के लोगों की जान बच गई. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेमिका के पति को गिफ्ट में भरकर भेज दिया आईईडी बम

Rajnandgaon Parcel Bomb Case: एकतरफा प्यार और आशिकी के सनकपन के चलते छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खैरागढ़ (Khairagarh) जिले गंड़ई थाना क्षेत्र में एक युवक ने बम बना कर भेज दिया युवक के घर... जिले के गंडई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का भंडाफोड़ किया है. यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की नीयत से होम थिएटर स्पीकर के अंदर दो किलो बारूद छिपाकर पार्सल बम तैयार किया और उसे गिफ्ट पैक कर भेज दिया. किस्मत ने साथ दिया, नहीं तो पूरा इलाका एक बड़े धमाके से हिल जाता... मामला तब उजागर हुआ, जब गंडई निवासी अफसार खान के पास एक पार्सल पहुंचा. बाहर से वह बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन उसे उठाते ही अफसार को शक हुआ.

ऐसे हुआ बम का शक

स्पीकर असामान्य रूप से अफसार को भारी लगा था और पावर पिन टूटा हुआ दिख रहा था. पेशे से इलेक्ट्रिशियन अफसार की नजर तुरंत खतरे पर गई. उसने सावधानी से पार्सल खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. स्पीकर के अंदर से जिलेटिन की छड़ें और तारों से जुड़ा डिटोनेटर निकला. उसने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया.

Advertisement

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो जानकारी सामने आई कि मास्टरमाइंड विनय वर्मा ने इंटरनेट से ट्यूटोरियल देखकर आईईडी तैयार किया था. उसका मकसद अपनी प्रेमिका के पति अफसार खान की हत्या करना था. लेकिन, इस साजिश का एक और बड़ा पहलू सामने आया. विनय अकेला नहीं था. उसके साथ कई लोग शामिल थे, जिन्होंने फाइनेंस, सप्लाई और फर्जी लोगों तक का इंतजाम किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- दिनदहाड़े घर में घुसा और चाकू से किए कई वार! दो बदमाशों की चाकूबाजी CCTV कैमरे में हुई कैद

Advertisement

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस बम में इस्तेमाल जिलेटिन दुर्ग जिले की पत्थर खदानों से अवैध रूप से लाया गया था. पुलिस ने इस केस में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें आईईडी तैयार करने वाला, फाइनेंसर, डिलीवरी में मददगार, सप्लायर और यहां तक कि फर्जी इंडिया पोस्ट लोगों बनाने वाला भी शामिल है. आरोपियों के ठिकानों से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- प्राथमिक स्कूल और सरकारी दफ्तर में रात के अंधेरे में भी फहरता रहा तिरंगा, कार्रवाई की उठी मांग

Topics mentioned in this article