CG Congress: कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने सीएम पद को लेकर दिया बड़ा बयान, समर्थक भी रह गए हैरान

Chhattisgarh Politics: बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने यह स्पष्ट कर दिया कि उनका उद्देश्य सत्ता की दौड़ में शामिल होना नहीं है, बल्कि कांग्रेस को प्रदेश में फिर से स्थापित करना है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Politics News:  सरगुजा (Surguja ) जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी की एक विशेष बैठक राजीव भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेरी ओर से अब मुख्यमंत्री पद की कोई दावेदारी नहीं, मेरी ख्वाहिश सिर्फ कांग्रेस को फिर से स्थापित करना है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अब मुख्यमंत्री बनने की नहीं है. उनका एकमात्र उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को मजबूत करना और आगामी चार वर्षों में पार्टी को पुनः स्थापित करना है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की ओर से दिए गए हर दिशा-निर्देश का पालन करेंगे और छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में पूरी तरह से समर्पित रहेंगे.उनके इस अंदाज को देख कर  उनके समर्थक भी हैरान रह गए.