Modi Cabinet's Minister: लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट जीतकर पहली बार संसद पहुंचे बीजेपी सांसद तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाए गए है. राज्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे तोखन साहू से एनडीटीवी के साथ एक्सक्लूजिव बातचीत की. तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में 8वीं बार मंडला से सांसद चुने गए फग्गन सिंह कुलस्ते के ऊपर तरजीह मिली है.
18वीं लोकसभा के लिए बीजेपी सांसदों को दिलाई गई संसद सदस्य के रूप ली शपथ
गौरतलब है सोमवार को संसद का विशेष सदन में 18वीं लोकसभा में चुनकर सांसदों को प्रोटेम स्पीकर भृर्तहरि महताब संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई. सदन के नेता होने के नाते प्रोटेम स्पीकर ने लोकसभा में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 18वीं लोकसभा के लिए संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई.
मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि पहली बार सांसद चुना गया और मंत्री भी बना
संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद संसद भवन परिसर में बातचीत करते हुए राज्यमंत्री तोखन साहू ने बताया कि, यह उनके लिए सौभाग्यय की बात है कि वो पहली बार सांसद भी चुनाव गया और मंत्री भी बना. उन्होंने कहा, लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत से आज लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में पहुंचा हूं, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है.
तोखन साहू
जब मंत्री बनाने के लिए फोन आया, मुझे तो यकीन नहीं हुआ, लगा कि कोई मजाक कर रहा है
मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बनाए जाने को लेकर पूछे सवाल पर बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने बताया कि, जब मंत्री बनने के लिए फोन आया, तो मुझे यकीन नहीं हुआ... मुझे लगा कि कोई मजाक तो नहीं कर रहा है. फिर बाद में पता चला क्यों फोन PMO से आया है, मोदी जी के मंत्रिमंडल में शामिल होना सौभाग्य की बात है जो केवल राष्ट्र के लिए जीते हैं.
रायपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए बृज मोहन अग्रवाल ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली
वहीं, रायपुर से सांसद चुने गए बृज मोहन अग्रवाल ने सोमवार को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने एनडीटीवी के साथ एक्सक्लूजिब बातचीत में केंद्र में मंत्री नहीं बनाए जाने की कसक छुपा नहीं पाए. उन्होंने कहा कि, मुझे 8 बार विधायक चुना गया, 5 बार मंत्री रहा हूं, अभी मैं विधायक और मंत्री पद दोनों से इस्तीफा दे चुका है.
विधानसभा में भी सबसे ज्यादा वोटों से जीतता था, संसद भी 9वें सबसे अधिक वोट से जीतकर पहुंचा हूं
रायपुर से सांसद चुनकर संसद में पहुंचे बृज मोहन अग्रवाल कहा कि, मैं विधानसभा में भी सबसे ज्यादा वोटों से जीतता था और सांसद भी नौवे सबसे अधिक वोट से जीतकर पहुंचा हूं , जिसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता का जनता और प्रधानमंत्री मोदी की विजन को श्रेय दूंगा.
मेरी कोशिश होगी कि संसद में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ प्रधानमंत्री के विजन को भी लागू कर पाएं
उन्होंने कहा कि, जनता जितनी ज्यादा वोट देगी, हमारी जिम्मेदारी उतनी ही बढ़ेगी, हम उसे ईमानदारी से निभाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने आगे कहा, पार्टी नेतृत्व ने उनकी उपयोगिता समझी और उन्हें लोकसभा में बुला लिया. मुझे लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में आकर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. मेरी कोशिश होगी कि संसद में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ प्रधानमंत्री के विजन को छत्तीसगढ़ में लागू कर पाएं.
छत्तीसगढ़ की राजनीति में दिग्गज भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का महत्वपूर्ण स्थान है
छत्तीसगढ़ की राजनीति में दिग्गज भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का महत्वपूर्ण स्थान है. वो पिछले 35 वर्षों से लगातार विधायक रहे हैं और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का लगातार आठवीं बार प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद बृज मोहन अग्रवाल ने महिला और किसान की तरक्की के लिए काम करने के वादे के साथ कहा कि वो रायपुर को महानगर के रूप में विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
पिछले चार लोकसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जनता का अपार जन समर्थन मिला है
उल्लेखनीय है पिछले चार लोकसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिला है. भाजपा को इस चुनाव में 11 लोकसभा सीटों में 10 सीटों पर जीत मिली है. वर्ष 2009 और 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2019 में बीजेपी ने 9 लोकसभा सीटों जीत दर्ज की थी.