Road Accident: दो दर्दनाक सड़क हादसों ने दिया बड़ा जख्म, मां-बेटे और युवक की हुई मौत

Baloda Bazar Road Accident:  छत्तीसगढ़ में रविवार की शाम पलारी क्षेत्र के अमेठी घाट पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार को हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया. सड़क हादसों ने तीन जिंदगियां छीन लीं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Road Accident : दो दर्दनाक सड़क हादसों ने दिया बड़ा जख्म, मां-बेटे और युवक की हुई मौत.

CG Road Accident News: तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग ने बलौदा बाजार जिले में रविवार को तीन जिंदगियां छीन लीं. यहां अलग-अलग दो सड़क हादसे हुए. इनमें पहली घटना लवन थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडा में हुई, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने 22 वर्षीय युवक को कुचल दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना पलारी थाना क्षेत्र के अमेठी घाट पर घटी, जहां तुरतुरिया धाम से पूजा-अर्चना कर लौट रहे परिवार की मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मां और 5 साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

तुरतुरिया से लौट रहे थे

रविवार की शाम पलारी क्षेत्र के अमेठी घाट पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार को हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया. तुरतुरिया से पूजा-अर्चना कर लौट रहे साहू परिवार की मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 29 वर्षीय रश्मि साहू और उनके 5 वर्षीय बेटे दिव्यांश साहू की मौत हो गई, जबकि पिता अभयलाल साहू गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

घर के लिए आ रहे थे

बताया जा रहा है कि सड़क हादसे का शिकार हुआ यह अभयलाल साहू का परिवार रविवार को बड़े भाई संतोष साहू के साथ तुरतुरिया में पूजा और बलि अर्पण का कार्यक्रम में शामिल होने गया था. दिन की खुशियां रश्मि के चेहरे पर साफ झलक रही थीं. परिवार ने देवी के चरणों में सुख-शांति की कामना की, लेकिन किसे पता था कि उनकी दुआएं अधूरी रह जाएंगी. शाम ढलते ही अभयलाल ने पत्नी रश्मि, और बेटे दिव्यांश को मोटरसाइकिल से लेकर घर की ओर रवाना हुए.

Advertisement

परिजनों में शोक की लहर

लेकिन अमेठी घाट पर तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को रौंद दिया. इन दोनों हादसों ने पूरे जिले को शोक और आक्रोश में डाल दिया. तेज रफ्तार के इस कहर ने न केवल परिवारों को उजाड़ दिया बल्कि यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कब तक सड़कों पर ऐसे हादसे लोगों की जिंदगियां निगलते रहेंगे.

Advertisement

मां ने बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन...

दुर्घटना में रश्मि और दिव्यांश को सबसे गंभीर चोटें आईं. परिवार का कहना है कि हादसे के समय रश्मि ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार वाहन ने उनकी हर कोशिश को कुचल दिया. खून से लथपथ मां-बेटे को परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

घर में मातम, हर ओर सन्नाटा

इस घटना से साहू परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अभयलाल, जो अपनी पत्नी और बेटे को खो चुके हैं, गंभीर अवस्था में जिंदगी और मौत के से जंग लड़ रहे हैं. दिव्यांश की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. पांच साल के इस मासूम की मुस्कान अब केवल यादों में बची है. रश्मि, जो परिवार की रीढ़ थी, अब नहीं रही. उनकी हंसी, उनकी ममता, और उनके सपने-सब कुछ इस हादसे ने छीन लिया.

अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

इस हादसे ने न केवल एक परिवार को बर्बाद किया, बल्कि सड़क सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया है. पुलिस अज्ञात वाहन चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है और दोषी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- Tansen Samaroh 2024 : संगीत नगरी में स्वर सम्राट रचित रागों की गूंज, सीएम बोले- ये... रिकॉर्ड सच्ची आदरांजलि

लोगों ने चक्का जमकर मुआवजे की मांग की

लवन थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडा में तेज रफ्तार रेत लोड अनियंत्रित हाईवे सीजी 22 एई 9919 ने घर के सामने टहल रहे 22 साल के खिलेश वर्मा पिता हर्ष वर्मा को अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे से खिलेश की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्का जमकर मुआवजे की मांग की. स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासन के तरफ से तात्कालिक रूप से 25 हजार रुपए का मुआवजा परिवार को दिया गया. वहीं, तनाव की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात होकर लोगों को समझाइए देकर मामले को शांत कराई.

ये भी पढ़ें- डायनासोर का अंडा देखना हो तो आ जाइए ग्वालियर, देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम का शुभारंभ