विष्णुदेव कैबिनेट में किन चेहरों को मिलेगी जगह? छत्तीसगढ़ के CM और दोनों डिप्टी CM दिल्ली रवाना

दुर्ग संभाग से विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री बन चुके हैं. उनके अलावा इसी संभाग से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा अहिवारा से डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, नवागढ़ से दयालदास बघेल प्रबल दावेदार सतनामी समाज से आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना

Vishnu Deo Sai Cabinet: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) मंत्रिमंडल का विस्तार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद हो सकता है. उससे पहले यह चर्चा है कि साय मंत्रिमंडल में अनुभवी और युवा के साथ-साथ दो महिला मंत्री भी हो सकती हैं. विष्णुदेव साय रविवार को दोनों उप मुख्यमंत्रियों अरुण साव (Arun Sao) और विजय शर्मा (Vijay Sharma) के साथ दिल्ली रवाना हो चुके हैं. भाजपा के नेताओं के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) समेत केंद्रीय नेतृत्व से अनुमोदन के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होना है.

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के लिए चरण दास ने दाखिल किया नामांकन

Advertisement

मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ये नाम

बिलासपुर संभाग

सीएम साय की दिल्ली में पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लग सकती है. बिलासपुर संभाग से अरुण साव उप मुख्यमंत्री बन चुके हैं. इसके अलावा बिलासपुर से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, वरिष्ठ नेता धरमजीत सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी और पुन्नूलाल मोहले मंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार हैं.

Advertisement

दुर्ग संभाग

दुर्ग संभाग से विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री बन चुके हैं. उनके अलावा इसी संभाग से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा अहिवारा से डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, नवागढ़ से दयालदास बघेल प्रबल दावेदार सतनामी समाज से आते हैं. डोमन लाल कोर्सवाडा नया चेहरा हैं इसलिए प्रबल दावेदार हैं जबकि दयालदास पहले भी मंत्री रह चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly को मिला प्रोटेम स्पीकर, रामविचार नेताम को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

रायपुर संभाग

वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत और गुरु खुशवंत साहेब प्रबल दावेदार हैं. सतनामी गुरु खुशवंत नया चेहरा हैं इसलिए खुशवंत साहेब की प्रबल संभावना है बाकी वह रमन कैबिनेट में भी मंत्री रह चुके हैं.

बस्तर संभाग

बस्तर संभाग में केदार कश्यप, लता उसेंडी और विक्रम उसेंडी मंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार हैं. ये तीनों मंत्री रह भी चुके हैं.

Topics mentioned in this article