2028 विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में होंगी 30 महिला विधायक, महिला आरक्षण बिल से यूं बदलेगी तस्वीर

आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ख़ुद को महिला हितेषी बता सकती है. भाजपा इससे पहले मुस्लिम महिलाओं के लिए 3 तलाक को ग़ैर क़ानूनी बना चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महिला आरक्षण बिल से यूं बदलेगी छत्तीसगढ़ विधानसभा की तस्वीर

रायपुर : देश की राजनीति में आधी आबादी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होने जा रही है. संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद 33 प्रतिशत महिलाएं छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहुंच जाएंगी. अगले विधानसभा यानी 2028 में 30 महिला विधायक बनना तय है. साल 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ विधानसभा में महज़ 12
महिला विधायक चुन कर आई थीं. उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट पर 3 महिला विधायक बनीं. लिहाजा वर्तमान में 15 महिला विधायक हैं.

2018 चुनाव में  बीजेपी ने सिर्फ 15 प्रतिशत, तो कांग्रेस ने साढ़े 14 प्रतिशत महिलाओं को ही टिकट दिया था, जबकि छत्तीसगढ़ में महिला वोटर पुरुष वोटर से ज़्यादा है. छत्तीसगढ़ में 9.85 मिलियन महिला वोटर्स की संख्या तकरीबन 50 प्रतिशत से थोड़ी ज़्यादा है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 9.82 मिलियन है. संसदीय व्यवस्था के जानकारों का मानना है कि महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास होने से विधानसभा की तस्वीर बदल जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : पुरानी संसद की इमारत का नया नाम क्या है? आप भी जान लें, जाते-जाते PM मोदी ने की घोषणा

Advertisement

फिलहाल सिर्फ 15 महिला विधायक

आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ख़ुद को महिला हितेषी बता सकती है. भाजपा इससे पहले मुस्लिम महिलाओं के लिए 3 तलाक को ग़ैर क़ानूनी बना चुकी है. अभी प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों की तरफ से सिर्फ 15 महिला विधायक हैं, जिसमें बीजेपी की 1 महिला विधायक जीत कर आई थी. बीजेपी ने 2018 में 14 महिला उम्मीदवार उतारे थे. जबकि कांग्रेस ने 13 महिलाओं को मैदान में उतारा था जिसमें से 12 ने जीत दर्ज की थी. 2013 में महज़ 9 महिला विधायक सदन में पहुंची थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : फ्री तो ट्विटर था... X को इस्तेमाल करने के लिए देने पड़ेगे पैसे! एलन मस्क ने बताई वजह

प्रदेश में 98.6 लाख महिला वोटर्स
अब छत्तीसगढ़ में आधी आबादी के वोट को हासिल करने के लिए इस चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़ सकती है.

पिछले तीन विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी 10 से 15 प्रतिशत के बीच महिला उम्मीदवार बनाती रही है. वहीं कांग्रेस 10 से 14 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है.

बात की जाए वोटर्स की तो मध्य प्रदेश में अभी 1.96 करोड़ कुल वोटर हैं, जिनमें 98.6 लाख महिलाएं हैं.