Buldozer Action: अंबिकापुर जिले में वन विभाग की कब्जे की भूमि को खाली करने के लिए सरगुजा जिला प्रशासन पुलिस के सैकड़ों जवानों के साथ सोमवार सुबह जिले के ग्राम पंचायत श्रीगढ़ पहुंच चुकी है. प्रशासन ने अवैध कब्जे से वन भूमि को मुक्त कराने के लिए पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंची है, जिससे इलाके में दहशता का माहौल बन गया है.
नक्सलियों से एक मां की भावुक अपील, मोस्ट वांटेड दामोदर की मां का वीडियो संदेश हुआ वायरल
धरने पर बैठे कब्जाधारियो को प्रशासन ने पुलिस की मदद से हटाया
रिपोर्ट के मुताबिक बुलडोजर कार्रवाई के लिए पहुंचे प्रशासन को रोकने के किए कब्जाधारी धरने पर बैठ गए थे, लेकिन प्रशासन ने पुलिस की मदद से सभी कब्जाधारियों को वनभूमि से हटा दिया है और बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक सैंकड़ों के तादाद में मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वनभूमि को मुक्त करवा रही है.
शादी की रस्मों के बीच दूल्हे को आया हॉर्ट अटैक, अचेत होकर मंडप में गिरा और मर गया
महामाया पहाड़ी के नीचे स्थित वन भूमि क्षेत्र पर किया है अवैध कब्जा
बताया जा रहा है कि सरगुजा जिला प्रशासन की तैयारियों को देखते हुए कब्जाधारियों ने वनभूमि की कब्जाई जमीन से खुद ही कब्जा हटाने शुरू कर दिए हैं. अवैध कब्जाधारियों ने महामाया पहाड़ी के नीचे स्थित तकरीबन 200 एकड़ वन भूमि क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है, जिसे अब प्रशासन हटाने पहुंची है.