Jashpur: सोशल मीडिया के जरिए महिला को प्रेम जाल में फंसाया, फिर 26 हजार की ऐसे की ठगी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) में ठग ने पहले महिला को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी करने का वादा कर उससे 26 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी (Online fraud) की. पीड़िता महिला को ठगी का एहसास होने पर उसने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीड़ित महिला ने ठगी की शिकायत पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई है.

Chhattisgarh News: जशपुर जिले के पत्थलगांव दर्रापारा (Pathalgaon darrapara) में सोशल मीडिया यूजर महिला के साथ ठगी (Social media user woman cheated) का अनोखा मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) में ठग ने पहले महिला को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी करने का वादा कर उससे 26 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी (Online fraud) की. पीड़िता महिला को ठगी का एहसास होने पर उसने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ठग ने खुद को बताया CBI अधिकारी

जशपुर जिले के दर्रापारा निवासी एक महिला को लंदन (London) के एक युवक से इंस्टाग्राम के जरिए ऑनलाइन दोस्ती (Online friendship) हुई थी. महिला ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम में आए एक विज्ञापन के जरिए लंदन के एक युवक से हुई थी. जिसके बाद महिला को गिफ्ट भेजने के बहाने कस्टम ड्यूटी क्लीयरेंस के नाम पर आरोपी ने तीन बार में 26 हजार रुपये की ठगी की.

जब महिला ने आरोपी से पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया. तब महिला को उसके साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. महिला ने बताया कि जालसाज (fraudster) ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर (CBI officer) लंदन से पार्सल भेजने की बात कही थी. फिलहाल पीड़िता महिला ने थाने में शिकायत कर पैसा वासपी की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें - Ambikapur: कार और बस में हुई आमने-सामने की भिडंत, कार के उड़े परखच्चे, 1 की मौत

Advertisement

ये भी पढ़ें - Jhumka Dam: जिस झुमका डैम की मुख्यमंत्री दो बार कर चुके हैं तारीफ, वहां की अव्यवस्था देखकर आ जाएगा गुस्सा

Topics mentioned in this article