फेसबुक से लड़की को मिला धोखा, बहला-फुसलाकर दो युवकों ने किया दुष्कर्म

Chhattisgarh Crime News : युवती के फेसबुक फ्रेंड ने पहले उसे बहला-फुसला कर मिलने बुलाया फिर युवती को मोटरसाइकिल पर घुमाने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया. तभी रास्ते में युवक का एक दोस्त भी मिल गया जो उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो गया.  

Advertisement
Read Time: 3 mins
सांकेतिक तस्वीर

Girl Deceived by Facebook Friend : आजकल के ऑनलाइन ज़माने में जहां अनजान लोगों से बात करना एकदम आसान हो गया हैं... तो वहीं, दूसरी तरफ ऑनलाइन सोशल मीडिया के ज़रिए अपराध के मामलों में भी इजाफा होता दिख रहा है. ताज़ा मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला का हैं. जहां पर एक नाबालिग युवती को फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती करना भारी पड़ गया. युवती के फेसबुक फ्रेंड ने पहले उसे बहला-फुसला कर मिलने बुलाया फिर युवती को मोटरसाइकिल पर घुमाने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया. तभी रास्ते में युवक का एक दोस्त भी मिल गया जो उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो गया.  इसके बाद दोनों दोस्तों ने मिलकर एक सुनसान जगह पर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

कब दिया वारदात को अंजाम?

दरअसल, फेसबुक पर पीड़िता की दोस्ती विवेक नाम के एक युवक से हुई थी. दोस्ती होने के बाद से ही विवेक लगातार युवती को मिलने के लिए दबाव बना रहा था. लगभग 15 /20 दिन पुरानी दोस्ती पर युवक के झांसे में नाबालिक युवती आ गई और मई 20 को उसके साथ मोटरसाइकिल में घूमने के लिए तैयार हो गई और दोनों मोटरसाइकिल से सवार होकर घूमने चले गए. तभी रास्ते में युवक का दूसरा साथी देवान सिंह आयाम भी मिला जो खुद भी मोटरसाइकिल में सवार हो गया.  फिर आरोपी विवेक युवती को एक सुनसान पोल्ट्री फार्म में लेकर चला गया. इसके बाद विवेक और देवान दोनों आरोपियों ने फार्म के बाहर मोटरसाइकिल रोक कर ने नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

सलाखों के पीछे दोनों आरोपी

दुष्कर्म की वारदात के बाद युवती बेहोश हो गई. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. काफी समय बाद जब युवती को होश आया तो उसने दरवाजा खटखटाते हुए आसपास के लोगों आवाज दी. तब लोगों ने उसे पोल्ट्री फार्म से बाहर निकाला. इसके बाद नाबालिक युवती जैसे-तैसे घर पहुंचीं और अपने घरवालों को आपबीती बताई. फिर युवती के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस ने मामले पर FIR दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बलौदा बाजार सेक्स स्कैंडल का मास्टरमाइंड फरार, अब कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक  

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

Topics mentioned in this article