Tantrik Fraud: तांत्रिक ने एक परिवार को तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाया, फिर  8 लोगों को नशीला लड्डू खिलाया और सोना लेकर हो गया फरार

Tantrik Fraud in Gariaband: आरोपी तांत्रिक सत्यनारायण साहू एक स्थानीय परिवार के घर पूजा अनुष्ठान करने के बहाने आया था. विश्वास का फायदा उठाते हुए तांत्रिक ने प्रसाद के रूप में बने लड्डू में नशे की दवा मिला दी. जब परिवार के आठ सदस्यों ने यह प्रसाद खाया, तो उनमें से एक ही परिवार के पांच सदस्य तुरंत बेहोश हो गए. बेहोशी का फायदा उठाकर तांत्रिक 60 हजार के गहने पर हाथ साफ कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tantrik Fraud News: गरियाबंद (Gariaband) जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भसेरा गांव में अंधविश्वास और अपराध का एक गंभीर मामला सामने आया है. दरअसल, रायपुर निवासी एक कथित तांत्रिक ने पूजा पाठ के नाम पर एक परिवार के आठ सदस्यों को धोखे से नशीला लड्डू खिला दिया, जिससे ये सबी लोग बेहोश हो गए. इसके बाद तांत्रिक घर से रखा सोना लेकर फरार हो गया.

पूजा के नाम पर दिया जहरीला प्रसाद

आरोपी तांत्रिक सत्यनारायण साहू एक स्थानीय परिवार के घर पूजा अनुष्ठान करने के बहाने आया था. विश्वास का फायदा उठाते हुए तांत्रिक ने प्रसाद के रूप में बने लड्डू में नशे की दवा मिला दी. जब परिवार के आठ सदस्यों ने यह प्रसाद खाया, तो उनमें से एक ही परिवार के पांच सदस्य तुरंत बेहोश हो गए. बेहोशी का फायदा उठाकर तांत्रिक 60 हजार के गहने पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी तांत्रिक लगभग 60 हज़ार रुपये मूल्य का सोना लेकर मौके से भाग गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जब परिवार के दूसरे सदस्यों ने लोगों को बेहोश पाया और घर से सोना गायब देखा, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए फिंगेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. नशीले पदार्थ के कारण बेहोश हुए पांचों पीड़ितों को तत्काल महासमुंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. अस्पताल प्रबंधन ने पुष्टि की है कि सभी पीड़ितों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है.

 यह भी पढ़ें- 32 मौतें देखीं, फिर भी नहीं डरे: कौन हैं ये 2 कुख्यात नक्सली, जिन्होंने पूना मोद्दोल के आगे टेके घुटने

इसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से खोजबीन करते हुए मुख्य आरोपी तांत्रिक सत्यनारायण साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही आरोपी से चोरी किए गए सोने की बरामदगी के प्रयास कर रही है. 

 यह भी पढ़ें- DSP कल्पना वर्मा केस: दीपक टंडन ने इंटरव्यू में खोले 'आश‍िकी' के राज, रात को पत्नी ने पढ़ ली थी चैट, फ‍िर 3 बजे क्‍या हुआ?

Topics mentioned in this article