Maoist KIlled Villagers : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सोमवार रात को संदिग्ध माओवादियों ने दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अज्ञात माओवादियों ने पुलिस की मुखबिरी के शक में दोनों ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेत दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.
Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी
सोमवार रात अज्ञात माओवादियों ने ग्रामीणों की गला रेतकर की हत्या
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली है कि सोमवार रात अज्ञात माओवादी गांव पहुंचे और उन्होंने दोनों ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी वहां से फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को गांव के लिए रवाना किया गया है.
16-26 जनवरी को भी नक्सलियों ने बीजापुर के दो ग्रामीणो की थी हत्या
इससे पहले, गत 26 जनवरी को बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों ने 41 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. उस पर माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था. गत 16 जनवरी को भी नक्सलियों ने बीजापुर के मिरतुर इलाके में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 48 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.
Viral News: 'ठहरो...ये शादी नहीं हो सकती' युवती ने फ़िल्मी स्टाइल में किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा
गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने की तय की है तारीख
गौरतलब है नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में नक्सलियों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने की तारीख भी तय कर दी है. गृह मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य मार्च, 2026 निर्धारित किया है.