जब बिना किसी सूचना के गरियाबंद के इस गांव में पहुंच गए सीएम, तो दे दिया 222 करोड़ का ये तोहफा

Sushasan Tihar 2025 : सुशासन तिहार को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार जोरों से जुटी हुई है. इसी क्रम में आम-जन की समस्याओं को जानने के लिए सीएम विष्णु देव साय बिना किसी सूचना के गरियाबंद के गांव पहुंच गए. तो फिर क्या...? करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का तोहफा दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुशासन तिहार: गरियाबंद में आयोजित एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय.

Chhattisgarh Government Sushasan Tihar 2025 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के पांचवें दिन गरियाबंद जिले के मडेली ग्राम पंचायत में अचानक पहुंच गए. यह सुशासन अभियान का दसवां जिला दौरा था, जहां सीएम बिना पूर्व सूचना के हेलीकॉप्टर से ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान किया. मंच से सीएम साय की बड़ी घोषणाएं कुल 222 करोड़ रुपये की सौगात मुख्यमंत्री ने मंच से गरियाबंद के विकास को लेकर दो बड़ी घोषणाएं की.

132 केवी विद्युत सब स्टेशन के लिए 75 करोड़ रुपए की स्वीकृति ग्राम बरेली क्षेत्र में बनेगा यह सब स्टेशन.राजिम से बेलाटुकरी होते हुए छुरा तक 43 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण हेतु 147 करोड़ रुपए की घोषणा. इस तरह कुल 222 करोड़ की घोषणाएं की गईं.

Advertisement

नई बहुओं को भी मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ

मंच से बोले सीएम नई बहुओं को भी मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ. सीएम ने कहा कि महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है. नई नवेली बहुओं का नाम भी अब जल्द ही इस योजना में जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना ठप थी, लेकिन उनकी सरकार बनने के दूसरे ही दिन 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- India Pakistan Attack: लेह से सरक्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोनों से हमला, भारत ने जिम्मेदारी से जवाब दिया

Advertisement

220 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति हो चुकी

हर दिन एक नया जिला, हर जगह नई चौपाल मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हर दिन हेलीकॉप्टर से बिना किसी पूर्व सूचना के किसी न किसी जिले में पहुंचकर योजनाओं की जमीनी हकीकत जांच रहे हैं. एनडीटीवी के गरियाबंद जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहाल व्यवस्था को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि गरियाबंद के लिए 220 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति हो चुकी है इसकी जल्द शुरुआत होगी और लोगों को जिले बेहाल स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: यहां पीएम आवास योजना के नाम पर चल रहा है बड़ा खेला, मुख्यमंत्री की चेतावनी के 24 घंटे के भीतर फूटा घोटाले का बम!