Sushasan Tihar: जब अचानक गांव पहुंच गए CM साय, पीपल के नीचे बैठकर सुनी समस्याएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोवार को अचानक सक्ती जिले के करिगांव पहुंच गए. हालांकि उन्हें उसी गांव के पास किसी दूसरे गांव जाना था, लेकिन वह वहां पहुंचे ग्रामीण उन्हें देखकर आश्चर्यचकित रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sushasan Tihar: सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने सोमवार को सक्ती जिले के करिगांव में अचानक पहुंचकर ग्रामीणों को आश्चर्यचकित कर दिया. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लिमगांव की बजाय सीधे बन्दोरा गांव में उतरा, जिससे प्रशासनिक अमला कुछ समय के लिए असमंजस में पड़ गया. प्रशासन पहले से ही लिमगांव में मुख्यमंत्री की अगवानी की तैयारी में जुटा था, लेकिन सीएम के करिगांव पहुंचने से पूरी व्यवस्थाएं तत्काल वहां स्थानांतरित करनी पड़ीं.

ग्रामीणों और विशेषकर महिलाओं ने पैठू तालाब से कमल का फूल भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती की और हल्दी चावल का तिलक लगाया. करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाई और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर सहज वातावरण में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते रहे.

Advertisement

पीपल के नीचे लगाई खाट

इसके बाद मुख्यमंत्री ने पीपल पेड़ के नीचे ही खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

चौपाल में सुनी समस्याएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सुशासन का अर्थ है, सीधे जनता के बीच जाकर उनकी वास्तविक स्थिति को समझना और तुरंत समाधान देना. प्रशासनिक व्यवस्था तभी सफल मानी जाती है, जब अंतिम व्यक्ति की बात सीधे शासन तक पहुंचे.

Advertisement

जब दिलेश्वरी के सामने अचानक पहुंचे सीएम

करिगांव की रहने वाली दिलेश्वरी मुख्यमंत्री को सामने देखकर हैरान रह गई थीं. मुख्यमंत्री ने दिलेश्वरी से महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के बारे में पूछा. दिलेश्वरी ने कहा यह योजना उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए संबल का काम करती है.

मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों से पीएम आवास योजना योजना, महतारी वंदन योजना, धान के बोनस, आयुष्मान योजना के बारे  में ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उनका तत्काल समाधान भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी ली और ग्रामवासी सोनाई बाई के घर जाकर योजना के तहत निर्मित आवास का निरीक्षण किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Karregutta IED Blast: कर्रेगुट्टा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आने से एसटीएफ के दो जवान घायल

सीएम ने धान के अलावा दूसरी फसल लगाने की अपील की

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में धान के अलावा दूसरी फसल भी लगाइए. इससे पानी की कम खपत होगी और बिजली बिल भी कम आएगा, जिससे किसानों को ज्यादा फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों के कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए वो पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

ग्रामीणों की मांग के आधार पर मुख्यमंत्री ने तुरंत ही करिगांव में नया पंचायत भवन बनाने, सप्ताह में एक दिन करिगांव में पटवारी कार्यालय का संचालन करने और गांव में स्थित नोनी मईया देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा भी कर दी. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि गांव में अवैध भूमि कब्जे की शिकायतों की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी.