कांकेर: 5 लाख की इनामी डिप्टी कमांडर समेत तीन महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Kanker Naxalite surrender: छत्तीसगढ़ के कांकेर में डिप्टी कमांडर समेत तीन महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन तीनों महिला नक्सलियों पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Anti Naxal Operation In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) में 5 लाख की इनामी डिप्टी कमांडर समेत तीन महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. तीनों महिला नक्सलियों पर 7 लाख का इनाम घोषित था. इन नक्सली महिलाओं ने 94 बटालियन बीएसएफ के DIG के समक्ष आत्मसमर्पण किया. ये नक्सली लंबे समय से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय थे. 

लाखों रुपये का इनाम था घोषित

आत्मसमर्पित नक्सलियों में मोती पोयाम उर्फ़ यमला (25 वर्ष), संचिला मंडावी (21 वर्ष) और लख्मी पददा (20 वर्ष) हैं. बता दें कि मोती पोयाम पर 5 लाख, संचिला मंडावी और लख्मी पददा पर 1-1 लाख रुपये की इनामी राशि घोषित था. 

5 लाख की इनामी महिला नक्सली मोती पोयाम ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पित नक्सली मोती पोयाम उर्फ यमला जून 2016 में अल्दंडी (महाराष्ट्र) में हुए सुरक्षा बल के साथ एक एनकाउन्टर में शामिल थी, जिसमें 2 नक्सली घायल हुए थे. इसके बाद मई 2017 में दरभा (भामरागढ़ एरिया ) फायरिंग घटना और करकावाड़ा फायरिंग घटना में शामिल रही. उन्होंने साल 2015 में माओवादी संगठन भामरागढ़ एलओएस सदस्य के रूप में शामिल हुई थी. इसके बाद 2023 में भामरागढ़ एरिया कमेटी में एरिया कमेटी सदस्य और फिर डिप्टी कमांडर रहीं. बता दें कि मोती पोयाम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. 

सरेंडर नक्सली इन घटनाओं में थे शामिल

वहीं आत्मसमर्पित नक्सली संचिला मंडावी बीजापुर के उसपरी के रहने वाली है. इस पर भी 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. संचिला साल 2020 में माओवादी संगठन में शामिल हुई थी. इसके बाद 2021 में इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया और काकुर जंगल एरिया (बालखेरा ) में टेलर टीम सदस्य के तौर पर काम किया. नक्सली मंडावी 2022 में काकुर जंगल एरिया में माओवादी ग्रुप के साथ सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शामिल थी.

Advertisement

आत्मसमर्पित नक्सली लखमी पद्दा नारायणपुर के डोमांज की रहने वाली है. लखमी पद्दा 2019 में नक्सल संगठन में शामिल हुई थी. फिलहाल वो मेढ़की एल ओ एस सदस्य के रूप में कार्यरत थी. 

ये भी पढ़े:सड़क पर बैठे मवेशियों के चलते होंगे हादसे तो जिम्मेदार होगा प्रशासन: छत्तीसगढ़ सरकार