New Year Eve: नववर्ष पर नशे में डूबा जिला सरगुजा, यहां हैप्पी न्यू ईयर बोलकर 93 लाख की शराब गटक गए लोग

Liquor Shop: नए साल की पूर्व संध्या पर सरगुजा जिले में रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई. जिले के कुल 9 शराब दुकानों में देसी-विदेशी शराब की कुल बिक्री 93 लाख 30 हजार 800 रुपए पार कर गई, जो पिछले साल से 25 लाख रुपए ज्यादा है. इनमें प्रीमियम शराब दुकानों में हुई बिक्री के आंकड़े शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PEOPLE OF SURGUJA DRANK 93 LAKH RUPEES WORTH OF LIQUOR ON NEW YEAR'S EVE

Happy New Year 2026: नए साल 2026 सिलिब्रेशन का खुमार पूरी दुनिया बदस्तूर जारी है. लोग तरह-तरह से नववर्ष मनाते है, लेकिन मध्य प्रदेश के सरगुजा जिले में लोगों ने नए साल का वेलकम नशे में टल्ली होकर किया. इसकी तस्दीक नए साल की पूर्व संध्या पर हुई शराब की बिक्री के आंकड़ों ने की है, जहां 31 दिसंबर को रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई. 

नए साल की पूर्व संध्या पर सरगुजा जिले में रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई. जिले के कुल 9 शराब दुकानों में देसी-विदेशी शराब की कुल बिक्री 93 लाख 30 हजार 800 रुपए पार कर गई, जो पिछले साल से 25 लाख रुपए ज्यादा है. इनमें प्रीमियम शराब दुकानों में हुई बिक्री के आंकड़े शामिल है.

ये भी पढ़ें-तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए रवाना हुए तीर्थ यात्री, सीएम तीर्थ दर्शन योजना से लाभान्वित हुए 200 सीनियर सिटीजन

देर रात तक शराब की दुकानों के इर्द-गिर्द मंडराते दिखे लोग

रिपोर्ट के मुताबिक नववर्ष की पूर्व संध्या पर सरगुजा जिले में नये साल के जश्न के दौरान लोगों ने शराब के साथ जश्न को तवज्जों दिया. लोग दिनभर और देर रात तक शराब की दुकानों के इर्द-गिर्द मंडराते नजर आए. जिले में सबसे अधिक मांग प्रीमियम और विदेशी शराब की थी, जिससे राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई.

सरगुजा जिले के अंबिकापुर में सर्वाधिक हुई शराब की बिक्री

गौरतलब है सरगुजा जिले में इस साल नववर्ष के जश्न में एकाएक शराब की मांग में वृद्धि देखी गई. इससे जिले में शराब की बिक्री ने तीव्र वृद्धि देखी गई. इसने पिछले साल में हुई बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शराब की सबसे ज्यादा बिक्री अंबिकापुर शहर में रही, जहां गांधी चौक के पास स्थित प्रीमियम शराब दुकान ने अकेले 18 लाख 93 हजार रुपये की शराब बेची.

ये भी पढ़ें-Robbers Caught: एक कॉल से बिगड़ा लुटेरे का फुलप्रफ प्लान, सरहद पार से दबोच लाई पुलिस, लोकेशन पर ऐसे पहुंची?

Advertisement
जिला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 को देसी और विदेशी शराब की कुल बिक्री 93 लाख 30 हजार 800 रुपये की हुई. यह आंकड़ा पिछले साल 2024 के 31 दिसंबर की 68 लाख रुपए की बिक्री से करीब 25 लाख रुपये ज्यादा है.

शराब बिक्री के मामले में जिले में नंबर वन रही यह दुकान

उल्लेखनीय है सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में सबसे अधिक शराब की बिक्री हुई. अंबिकापुर शहर में सबसे अधिक प्रीमियम दुकान में शराब की बिक्री हुई, यहां 1000 रुपए से अधिक कीमत वाली शराब की बोतल खऱीदने वालों का तांता लगा हुआ था. यही वजह था कि सरगुजा जिले ने शराब बिक्री के मामले में पिछले साल का रिकार्ड भी ब्रेक कर दिया.

ये भी पढ़ें-Viral Road Stunt: सरपट दौड़ रही स्कूटर पर अचानक खड़ा हो गया युवक, वायरल हो रहा वीडियो!