जंगल में शिक्षक को घेरकर लात-घूंसे चलाए और पत्थरों से कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस 

CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक शिक्षक पर प्राणघातक हमला हुआ है. हमलावरों ने उसे जंगल में घेरकर बेरहमी से पिटाई की है. इस घटना के बाद शिक्षकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक पर कुछ लोगों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि स्कूल से लौट रहे शिक्षक को सिलफिली जंगल में रोककर लात-घूंसों और पत्थरों से बेरहमी से पीटा गया, इस हमले में शिक्षक को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद उन्हें अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना का पूरा घटनाक्रम

मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है, जहां मरकाडांड प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक जीवधन जायसवाल मंगलवार को अपने स्कूल से घर लौट रहे थे.जैसे ही वे सिलफिली जंगल के पास पहुंचे, घात लगाए बैठे हमलावरों बाइक से पीछा कर उन्हें रोक दिया और वीरेंद्र, जितेंद्र, अनिल जायसवाल ने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले शिक्षक को घेरकर उन पर लात-घूंसों की बरसात कर दी और फिर पत्थरों से भी वार किया. इस निर्मम हमले के कारण शिक्षक का पैर टूट गया है. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर वहीं गिर पड़े.

स्थानीय राहगीरों के बीच बचाव के बाद आरोपी भाग खड़े हुए. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया, जहां ICU वार्ड में उन्हें रखा गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

Advertisement

रंजिश की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह हमला किसी निजी विवाद या पुरानी रंजिश का नतीजा माना जा रहा है. खास बात यह है कि इस हमले में एक अन्य शिक्षक समेत तीन लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है और नामों का खुलासा करने से बच रही है.

Advertisement

परिजनों का आरोप 

इस हमले के बाद शिक्षक के परिजन धर्मपाल जायसवाल ने प्रतापपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला थाना प्रभारी सहित थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों को बताया गया, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने पूरे मामले में जमानती धाराओं के तहत ही अपराध दर्ज किया है. जबकि सिर में लगातार बड़े-बड़े पत्थर से हमला करने के निशान हैं.पुलिस की कार्यशैली पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले को हल्के में ले रही है और आरोपियों को बचाने के लिए मामूली धाराएं लगाकर खानापूर्ति कर रही है. पीड़ित शिक्षक के परिजनों का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

होगी सख्त कार्रवाई

घटना को लेकर प्रतापपुर के थाना प्रभारी लक्ष्मण धुर्वे का कहना है कि प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.चूंकि पीड़ित फ़िलहाल हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जिनका इलाज़ ज़ारी है, ऐसे में उनके बयान और डॉक्टरों के रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी. वहीं आरोपियों की पहचान की जा रही है.इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें मर्डर के बाद झाड़ियों में छिपा रखा था मासूम का शव, 12 साल की बच्ची की निशानदेही पर ऐसे हुआ बरामद

शिक्षकों में सुरक्षा को लेकर चिंता

इस घटना को लेकर शिक्षकों दहशत का माहौल है. शिक्षक समुदाय डरा हुआ है. शिक्षकों का कहना है कि अगर प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करे.यह पहली बार नहीं है जब शिक्षकों को निशाना बनाया गया है. शिक्षकों पर हमले की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रहा है. पुलिस की जांच जारी है और अगले 24 घंटे में यह साफ हो सकता है कि आरोपियों की गिरफ्तारी होगी या नहीं? 

ये भी पढ़ें MP: चना खाते ही दो साल के बच्चे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत, डॉक्टर्स ने बताई ये वजह

Topics mentioned in this article