Surajpur: 2.5 टन लोहे के बाट से लदे पिकअप को पुलिस ने किया जब्त, 2 हिरासत में, पूछताछ जारी

Surajpur News: अमेरा कोयला खदान कार्यालय से चोरी किए लगभग 2.5 टन लोहे के बाट को पुलिस ने कबाड़ी के वाहन से जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सूरजपुर (Surajpur) के विश्रामपुर में अवैध रूप से कबाड़ लोड पिकअप को पुलिस ने पकड़ा है. फिलहाल दो संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, अमेरा कोयला खदान से कुछ लोगों के द्वारा सुरक्षा कर्मियों को डरा धमकाकर लोहे के स्क्रैप चोरी करने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद बीते रात पुलिस ने एक पिकअप वाहन को पकड़ा. वहीं तलाशी के दौरान पिकअप से ढाई टन बाट (बटखरा) मिला, जो खदान से चोरी किए गए सामान है.

पिकअप पर 2.5 टन लोहे के बाट को लादकर ले जाया जा रहा था.

दरअसल, शुक्रवार की देर रात आधा दर्जन नकाबपोश चोरों ने एसईसीएल (SECL) के नगर स्थित अमेरा सहक्षेत्र कार्यालय में घुस गए थे. वहीं नकाबपोश चोरों ने सुरक्षा कर्मचारियों को कट्टा दिखाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अपराध दर्ज नहीं किया गया था.

Advertisement

कबाड़ी के वाहन से जब्त हुआ चोरी किया गया समान

बता दें कि बीते कई दिनों से जयनगर थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी का नाम सुर्खियों में था, जहां कोयला खान क्षेत्रों से चोरी किए जा रहे कबाड़ और कलपुर्जो की खरीदी की जा रही थी. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को जांच पड़ताल की और कबाड़ी के पिकअप तक पहुंचा. वहीं चेंकिंग के दौरान पुलिस ने 20-20 किलो के 100 से ज्यादा बाट बरामद किए. 

Advertisement

आरोपियों से पूछताछ जारी

एसपी सूरजपुर आई के एलिसेला ने बताया कि बीते दिन SECL क्षेत्र के अमेरा वर्कशॉप कार्यालय से हुई चोरी का समान बरामद हुआ है. वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मुख्य आरोपियों तक पहुंचकर उसे गिरफ़्तार किया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़े: पूर्व सीएम रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के लिए चरण दास ने दाखिल किया नामांकन

Topics mentioned in this article