सूरजपुर: सेप्टिक टैंक में जिंदा मिला नवजात, जिला अस्पताल के ICU में चल रहा इलाज

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदरपुर में सेप्टिक टैंक में एक जिंदा नवजात मिला. फिलहाल नवजात का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. वहीं कोतवाली पुलिस नवजात के परिजनों का पता लगाने में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मामला सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है
सूरजपुर:

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नवजात सेप्टिक टैंक में मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया. फिलहाल नवजात शिशु का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दरअसल, सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में रविवार की रात एक सेप्टिक टैंक से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर वहां पहुंचे और सेप्टिक टैंक से नवजात शिशु को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया. जहां आईसीयू में नवजात का इलाज जारी है.

चंदरपुर में एक सेप्टिक टैंक में मिला नवजात.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नवजात के परिजनों की जांच पड़ताल में जुट गई है. ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक कुंवारी युवती प्रेम संबंध में मां बन गई. गर्भवती होने के बाद उसने बीती रात एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, लेकिन सामाजिक ताना और बदनामी के डर से उसने बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया.

Advertisement

नवजात को सुरक्षित अस्पताल में भेजा

भले ही मां की ममता सामाजिक बदनामी के आगे हार गई हो, लेकिन सेप्टिक टैंक से नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मानवता की मिसाल पेश करते हुए गांव की महिलाएं भी वहां जुट गईं और जिला अस्पताल तक सुरक्षित नवजात को पहुंचाकर उसकी जान बचाई.

Advertisement

जिला अस्पताल में नवजात का चल रहा इलाज

जिला अस्पताल सूरजपुर के शिशु विशेषज्ञ अजय मरकाम ने बताया कि नवजात की हालत में सुधार है और बच्चा स्वस्थ है. फिलहाल आईसीयू में नवजात को रखा गया है. जल्द ही पूरी तरह से शिशु स्वस्थ हो जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: बालाघाट : कांवड़ यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, गणेश मंदिर से निकली कांवड़ यात्रा

Topics mentioned in this article