Surajpur: मामूली सी बात पर बेटे ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें आखिर क्या थी वजह...

Surajpur Crime: कलयुगी बेटे का नया मामला सामने आया है. एमपी के सूरजपुर में एक बेटे ने अपने पिता को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि पिता ने उसके शादी के लिए रखे पैसे खर्च कर दिए थे.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Son Kills Father: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सूरजपुर (Surajpur) में कलयुगी बेटे का मामला सामने आया. यहां बेटे ने अपने ही पिता को मार (Son Kills Father) डाला. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लेकिन, इस घटना ने पिता पुत्र जैसे पवित्र रिश्ते को तार-तार करके रख दिया. पिता के पैसे खर्च देने की बात पर गुस्सा होकर बेटे ने उसे मारने की पूरी प्लानिंग (Son plan for to kill father) कर ली.

कुछ ही दिनों में बेटे की होनी थी शादी

जहां एक तरफ पिता अपने बेटे के शादी का सपना सजा रहा था, तो वहीं, बेटे ने मामूली-सी बात पर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी विक्रम राजवाड़े पर आरोप है कि उसने बहुत ही क्रूरता से अपने पिता की हत्या कर दी. आरोपी पुत्र विक्रम ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसके पिता ने एक जमीन बेची थी. इस पैसे का इस्तेमाल आरोपी के शादी में होना था जो कुछ ही दिनों में होने वाली थी. जब विक्रम ने अपने पिता से इन पैसों के बारे में पूछा तो पिता ने पैसे खर्च होने की बात कही. इसपर  कलयुगी बेटा भड़क गया और पिता पुत्र के बीच विवाद हो गया.

Advertisement

पिता को मारने का बनाया प्लान

पुलिस को पूरे मामले में पूछताछ के बाद पता चला कि पिता से गुस्साए विक्रम ने अपने पिता की हत्या का प्लान बनाया था. उसने बताया कि घटना की सुबह वह अपने दोस्त को आयुर्वेदिक दवाई दिलाने के नाम पर अपने पिता के साथ बाहर निकाला और मौका देखकर धारदार हथियार से गले पर हमला कर निर्ममता से हत्या कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Iran israel War: ऐसे विफल किया इजरायल ने ईरान का हमला, जानिए क्या है 'एरो एरियल डिफेंस सिस्टम'

Advertisement

पुलिस रही एक्टिव

12 अप्रैल, शुक्रवार की सुबह करंजी पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्ती दतिमा गांव के रहने वाले सुकुल सहाय राजवाड़े के रूप में की. पंचनामा कर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के सहायता से पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच में पुलिस को पता चला कि घटना के दिन लगभग ढाई बजे रात में आरोपी ने अपने पिता को फोन किया था जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया.

ये भी पढ़ें :- 45 साल पुरानी है ईरान और इजरायल के हमले की कहानी, जानिए कैसे उठी थी 'चिंगारी'

Topics mentioned in this article