93 नशीले इंजेक्शन के साथ सप्लायर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, उड़नदस्ता टीम कर रही तलाश

सूरजपुर में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने नशीले इंजेक्शन के सप्लायर को 93 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी झोला लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया. उसके पास मिले बरामद इंजेक्शन में 37 REXOGESIC और 56 AVIL शामिल हैूं, आरोपी पहले भी दो बार जेल जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने नशीले इंजेक्शन की अवैध सप्लाई पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सूरजपुर जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. टीम ने उमापुर पंडरीपानी निवासी खलेश्वर राम साहू को 93 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हुए.

जानकारी के अनुसार, उड़नदस्ता टीम थाना रामानुजनगर क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खलेश्वर राम साहू अपने घर में नशीले इंजेक्शन छुपाकर उनकी बिक्री कर रहा है. सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी.

दबिश के दौरान जैसे ही आरोपी ने पुलिस वाहन और वर्दीधारी टीम को देखा, वह एक झोला लेकर अपनी बाड़ी की ओर भागने लगा. टीम द्वारा पीछा कर उसे पकड़ा गया. झोले की तलाशी में 37 नग REXOGESIC इंजेक्शन और 56 नग AVIL इंजेक्शन बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 50 हज़ार रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इससे पहले भी दो बार इसी तरह के अपराध में जेल जा चुका है.

आरोपी ने बताया कि यह इंजेक्शन उसने बैकुंठपुर निवासी पुष्पेंद्र से खरीदे थे. आबकारी टीम ने पुष्पेंद्र के घर पर भी दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला. टीम के अनुसार उसकी तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि पुष्पेंद्र डेहरी-ऑन-सोन, झारखंड से नशीले इंजेक्शन मंगवाकर सरगुजा क्षेत्र में सप्लाई करता है और स्थानीय स्तर पर घर-घर जाकर ट्यूशन भी पढ़ाता है.

Advertisement

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में सूरजपुर जिले में नशीले इंजेक्शन की सप्लाई में शामिल कई लोगों पर कार्रवाई की गई है. इसी क्रम में हाल ही में चंद्रेली के रामव्रत रवि तथा करवां के अहमद अंसारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

संभागीय उड़नदस्ता टीम की लगातार कार्रवाई से पूरे सरगुजा संभाग के नशीले पदार्थों के तस्करों में भय की स्थिति है. विभाग के अनुसार यह पिछले चार महीनों में 30वीं बड़ी कार्रवाई है, जिसमें नशीला इंजेक्शन और कफ सिरप बेचने वालों पर विशेष निगरानी रखते हुए अभियान चलाए जा रहे हैं.

Advertisement

Topics mentioned in this article