सूरजपुर : ट्यूशन से लौटते समय नदी में नहाने गया था छात्र, 20 घंटे बाद मिला शव

मंगलवार सुबह 6 बजे छात्र के परिजनों ने रेस्क्यू टीम को फोन कर नदी में शव के बाहर तैरने की जानकारी दी, जिस पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्यूशन से लौटते समय नदी में नहाने गया था छात्र

सूरजपुर के रिहंद नदी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दोस्तों के साथ नहाने के दौरान 14 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आयुष चौहान विश्रामपुर के कॉन्वेंट स्कूल का स्टूडेंट था. सोमवार को तीज पर्व होने की वजह से स्कूल की छुट्टी थी. ऐसे में छात्र सुबह ट्यूशन गया हुआ था, जहां से वापस आते वक्त सुबह करीब 9 बजे वह अपने दो और साथियों के साथ पास के ही रिहंद एनीकट में नहाने चला गया. जहां साथियों के साथ नहाने के दौरान छात्र को नदी की गहराई के बारे में कोई आइडिया नहीं था, इसलिए छात्र पानी के बहाव में आ गया और देखते ही देखते डूब गया. हालांकि साथी दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन जब तक छात्र नदी में कहीं गुम हो गया.

ये भी पढ़ें- शिवपुरी: 'अवैध संबंध' के शक में युवक की खंभे से बांधकर पिटाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

छात्र की डूबने से मौत

साथ मे नहाने गए दो और साथियों ने इसकी सूचना पास के ग्रामीणों को दी, जहां ग्रामीणों ने आयुष के परिजनों समेत विश्रामपुर पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस नगर सेना के गोताखोरों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और खोजबीन में जुट गई. गहरे पानी और तेज बहाव की वजह से सोमवार को पूरे दिन कड़ी मशक्कत से खोजबीन जारी रही. इस दौरान अंधेरा हो जाने से हो रही दिक्कतों की वजह से रेस्क्यू मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया था. मंगलवार सुबह 6 बजे छात्र के परिजनों ने रेस्क्यू टीम को फोन कर नदी में शव के बाहर तैरने की जानकारी दी, जिस पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए विश्रामपुर हॉस्पिटल ले गए.

Advertisement

एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला

किराए के मकान में रहता है परिवार

सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र के सिरकोतगा निवासी रमेश चौहान सतपता पंचायत में किराए के मकान में रहते हैं. जहां सोमवार को बच्चे के गुम होने की खबर से ही परिजनों कि आंख से आंसू नहीं थम रहे थे, तो बेटे का शव देख पूरा परिवार बेहद ग़मज़दा नज़र आ रहा है.

Advertisement

Topics mentioned in this article