Supreme Court granted bail to Devendra Yadav : बलौदाबाजार हिंसा मामले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. गुरुवार को ताजा अपडेट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हे जमानत दी है. कांग्रेस पार्टी और विधायक यादव लंबे समय से कोर्ट में जमानत याचिका दायर किए हुए थे. आखिर उन्हें राहत मिल ही गई. कोर्ट के इस आदेश के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर खुशी की लहर है. बलौदा बाजार हिंसा मामले में अगस्त महीने यादव जेल में थे.
जानें क्या था पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला शुरू हुआ था बलौदाबाजार से मई 2024 में, जिसमें गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में कुछ असामाजित तत्वों ने तोड़फोड़ की थी. इसके बाद समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया था. मामले को तूल पकड़ता देख सरकार तुरंत हरकत में आई. जांच के आदेश दिए. आरोपियों पर कार्रवाई की.
विधायक देवेंद्र यादव को भी आरोपी बनाया गया था
ये मामला तब और बिगड़ गया, जब 10 जून 2024 को समाज के लोगों ने जैतखाम में तोड़-फोड़ के विरोध को लेकर कलेक्ट्रेट पर हंगामा किया. इस बीच उपद्रवियों की भीड़ अनियंत्रित हो गई. एसपी कार्यालय में आग लगा दी गई. कई वाहन जलकर खाक हो गए. आगजनी और उत्पात की घटना के बाद सरकारी संपत्तियों को करीब 12.53 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा था. इस मामले में सरकार ने तमाम आरोपियों पर कार्रवाई की. कांग्रेस नेता और भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को भी आरोपी बनाया गया था.उन पर भी कार्रवाई की गई.
देवेंद्र यादव पर लगे थे ये सब आरोप
बता दें, इस मस्ले को लेकर विधायक यादव के खिलाफ पुलिस ने 449 पेज का विस्तृत अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय में पेश किया था. हिंसा, आगजनी, दंगा फैलाने के आरोप में आगस्त माह में 17 तारीख को उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब विरोध किया. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई. लेकिन कई बार उनको हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली. तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब जाके उन्हें बलौदाबाजार हिंसा मामले में राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- CG Panchayat Poll : मतदान केंद्रों पर जुटने लगी भीड़, युवा मतदाता बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें- Dindori में भ्रष्टाचार! अमृत सरोवर में हो रही है खेती, लाखों रुपए पर फिरा 'पानी'... देखिए पूरी कहानी