Naxalites Hidma And Barse Deva Mother Video: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हो रहे एनकाउंटर और पुनर्वास के बीच खूंखार नक्सली हिड़मा और बारसे देवा की मांओं को भी अपने बेटों की चिंता सताने लगी है. दोनों नक्सलियों की माताएं पहली बार कैमरे के सामने आईं और बहुत ही मार्मिक वीडियो जारी किया है. दोनों ने मुख्य धारा से भटके अपने नक्सली बेटों से हिंसा छोड़कर सरेंडर करने की अपील की है.
दरअसल मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया करने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. इस साल पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ों में नक्सलियों के कई बड़े नेता मारे गए हैं. कई नक्सलियों ने सरेंडर भी कर दिया है. नक्सल इलाकों में बदलाव आ रहा है और जो नक्सली अब भी हथियार नहीं डाले हैं उनके परिजनों को भी चिंता सताने लगी है. अब नक्सली हिड़मा और बारसे देवा की माताओं ने वीडियो जारी किया है.
नक्सली हिड़मा की मां बोलीं-घर आ जाओ बेटा
पहली बार कैमरे के सामने आई हिड़मा की मां माड़वी पुंजे ने अपने बेटे से कहा है कि बेटा हिड़मा तुम कहां हो? जहां भी हो आ जाओ. तुम आसपास कहीं होते तो मैं ढूंढने के लिए जाती और तुम्हें लेकर आ जाती. लेकिन तुम्हारा कोई पता ठिकाना नहीं है. मैं तुमसे कह रही हूं कि आ जाओ. कमाई करके खाएंगे और जनता के साथ मिलकर अच्छी जिंदगी जियेंगे.
तुम्हें कहां ढूंढू ?
बारसे देवा की मां ने कहा कि मैंने कहा था कि तुम मत जाओ. घर पर कोई नहीं है, यहां नागर-कुली करके कमाई करके खाएंगे और अच्छी जिंदगी जियेंगे कहा था. लेकिन तुम चले गए. अब मैं तुमसे कह रही हूं कि घर आकर सरेंडर कर दो. घर में कमाई करके खाएंगे ,घर आने से अच्छा रहेगा. कुछ दिन पहले भी मैंने तुमसे कहा था. कहीं आस पास रहने से ढूंढ़ने और लेने के लिए जाती. लेकिन अब मैं कैसे ढूंढूं?
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा टॉप नक्सल लीडर माड़वी हिडमा और देवा की मां से बातचीत कर लौटे हैं.विजय शर्मा ने कहा कि जल्द ही बस्तर में एक और बाद पुनर्वास होने वाला है. बस्तर में शिक्षा दूतों की हत्या, आम नागरिकों के साथ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कौन है बारसे देवा?
मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा को सीसी मेंबर की कमान मिल गई. इसके बाद नक्सलियों की बटालियन नंबर एक की कमान इलाके के खूंखार नक्सली बारसे देवा को सौंपी गई थी. वह अभी इस बटालियन को संभाल रहा है. जानकारी के मुताबिक बारसे देवा दंतेवाड़ा जिले के ककाड़ी का रहने वाला है. कुछ समय पहले ही उसका परिवार पूवर्ती में शिफ्ट हुआ था. बारसे देवा एके 47 लेकर चलता है. दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, दरभा डिवीजन प्रभारी सहित अन्य पदों को संभाल चुका है. कई बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है.
कौन है नक्सली हिड़मा?
खूंखार नक्सली हिड़मा के संगठन में सक्रियता को देखते हुए नक्सलियों ने उसे सेंट्रल कमेटी का मेंबर बनाया था. इसके पहले वह बटालियन एक का कमांडर रह चुका है. इसके अलावा भी वह कई पद संभाल चुका है. इस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है. ऐसा बताया जाता है कि अगर हिड़मा ने सरेंडर कर दिया तो बस्तर से नक्सलियों का अंत लगभग तय है.
ये भी पढ़ें तो क्या सरेंडर कर देंगे नक्सली हिड़मा और देवा? ऐसा हो गया तो बस्तर से नक्सलियों का अंत तय