Naxalites Camp Demolished : छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) के जंगल में जवानों ने नक्सलियों का अस्थाई कैंप पर धावा बोलकर उसे ध्वस्त कर दिया. बताया जाता है कि यहां बड़ी संख्या में नक्सलियों (Naxalites) का जमावाड़ा था. जवानों के पहुंचते ही सभी नक्सली भाग खड़े हुए. नक्सलियों के अड्डे से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सहित कई सामान बरामद किए हैं. यह कार्रवाई जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में हुई है.
ऐसे पहुंची फोर्स
दरअसल, सुकमा पुलिस को सूचना मिली थी कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के बूर्कलंका और बड़े केडवाल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. यहां कोण्टा एरिया कमेटी इंचार्ज डीव्हीसीएम वेट्टी मगंड़ू और किस्टाराम एरिया कमेटी डीव्हीसीएम कुहराम राजू अन्य 35 से 40 नक्सलियों के साथ मौजूद है. ये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही सुकमा से DRG, बस्तर फाइटर्स (Bastar Fighters)और 207 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया. यहां जवानों के पहुंचते ही नक्सली सामान छोड़कर भाग गए.
भारी मात्रा में सामान बरामद
इस दौरान जवानों की टीम ने नक्सलियों के अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर दिया. घटना स्थल की सर्चिंग के बाद भारी मात्रा में नक्सलियों की दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh: विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम का आखिरी दिन आज, अमित शाह भी पहुंचेंगे रायपुर
कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं नक्सली
बता दें कि सुकमा जिले में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर लगातार पुलिस को मिलती रही है. हाल ही में बस में आगजनी करने, जवान की हत्या करने सहित कई घटनाओं को नक्सली अंजाम दे चुके हैं. नक्सलियों के तमाम मंसूबे को नाकाम करने के लिए पुलिस भी लगातार अभियान चलाती है. नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर दो दिनों से फ़ोर्स जंगल में मौजूद है और शनिवार को नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचकर यह कार्रवाई की.