Sukma Naxal Surrender: लाल आंतक घुटनों पर; मीडियम भीमा समेत 10 नक्सलियों ने डाले हथियार, जानिए कितना था इनाम

Sukma Naxal Surrender: इन नक्सलियों ने 1 AK-47, 2 SLR और 1 BGL समेत हथियार जमा किए. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेने का निर्णय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sukma Naxal Surrender: लाल आंतक घुटनों पर; मीडियम भीमा समेत 10 नक्सलियों ने डाले हथियार, जानिए कितना था इनाम

Sukma Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है. यहां लाल आतंक घुटने पर आ रहा है. दरभा डिवीजन के कुल 10 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया है, जिन पर कुल 33 लाख का इनाम घोषित था. इनमें 8 लाख का इनामी मीडियम भीमा भी शामिल है. इन नक्सलियों ने 1 AK-47, 2 SLR और 1 BGL समेत हथियार जमा किए. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेने का निर्णय लिया है. सरेंडर कार्यक्रम के दौरान IG बस्तर पी. सुंदरराज, CRPF DIG आनंद सिंह राजपुरोहित, सुकमा SP किरण चव्हाण और कलेक्टर देवेश ध्रुव मौजूद थे.

Sukma Naxal Surrender: सरेंडर करते नक्सली

10 नक्सली, 6 महिलाएं शामिल

सरेंडर करने वालों में 6 महिला नक्सली भी हैं. सभी पर अलग-अलग इनाम घोषित था—

  • मिडियम भीमा — ₹8 लाख
  • गंगा कुंजाम — ₹5 लाख
  • लेकाम रामा — ₹5 लाख
  • ताती सोनी — ₹5 लाख
  • शांति सोड़ी — ₹5 लाख
  • माड़वी नवीन — ₹1 लाख
  • माड़वी रूकनी — ₹1 लाख
  • ओयाम मंगली — ₹1 लाख
  • पोड़ियाम मंगी — ₹1 लाख
  • माड़वी गंगी — ₹1 लाख

'मुख्यधारा में लौटें, बस्तर बदल रहा है” — आदिवासी समाज की अपील

सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष उमेश सुंडम ने कहा— जो युवा अभी भी संगठन में काम कर रहे हैं, वे मुख्यधारा में लौटें. बस्तर की स्थितियां बदल रही हैं, पुनर्वास का रास्ता अपनाएं. बड़े नक्सली कैडर भी आंध्र, तेलंगाना और महाराष्ट्र में जाकर सरेंडर कर रहे हैं.

हाल ही में हुआ था बड़ा नक्सल सरेंडर

कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए गए एंटी-नक्सल ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिली थी. खैरागढ़ में सक्रिय सीसीएम मेंबर रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया था. रामधेर मज्जी लंबे समय से नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल था और कई गंभीर नक्सली घटनाओं में उसका नाम सामने आ चुका है. जिसके बाद से पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी, बचने के लिए रामधेर लगातार अपना स्थान बदल रहा था.

रामधेर मज्जी के सरेंडर के बाद माना जा रहा है कि नक्सलियों का एमएमसी जोन लगभग खत्म हो गया, क्योंकि इसे यही कंट्रोल किया करता था. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आने वाले दिनों में और भी नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट सकते हैं.

Advertisement

नक्सली कमांडर हिडमा के खात्मे के बाद अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता और कुख्यात नक्सली कमांडर हिडमा के ढेर होने के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे. अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Dandraua Dham: दंदरौआ मंदिर ट्रस्ट भूमि मामला; भिंड कलेक्टर मीणा पर हाईकोर्ट सख्त, जानिए क्या है मामला?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Roko Toko Abhiyan: पावर कट से परेशान; MP में चलेगा ‘‘रोको-टोको‘‘ अभियान; जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत

यह भी पढ़ें : Happy Birthday Rajinikanth: 75 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत; सिनेमा में 50 वर्ष पूरे, ऐसी है थलाइवा की जर्नी

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल; देखिए रिपोर्ट कार्ड, प्रमुख नीतियां और ऐतिहासिक निर्णय