Sukma Naxal Arrested: आईईडी प्लांट करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, ये थी माओवादियों की बड़ी साजिश!

Sukma Naxal Arrested: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आईईडी प्लांट करने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sukma Naxal Arrested: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों पर आईईडी प्लांट करने का आरोप है. साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.  

पुलिस के अनुसार, दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग में पोलमपल्ली के पास बीते माह 15-15 किलो के दो आईईडी बरामद हुआ था. इसको प्लांट करने के आरोप में दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

क्या करना चाहते थे नक्सली? 

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है. माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. लेकिन जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई. 

Advertisement

बीजापुर अटैक के बाद सुरक्षा बल सतर्क 

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर दो साल में सबसे बड़ा हमला करते हुए नक्सलियों ने सोमवार को जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास 60 से 70 किलोग्राम वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल कर एक वाहन को उड़ा दिया. एसयूवी में सवार आठ सुरक्षाकर्मी, जिनमें राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स इकाइयों के चार-चार जवान शामिल थे, और वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जो जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है. इस हमले के बाद लगातार सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों की धर-पकड़ की जा रही है. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान में और तेजी लाने की बात कही गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: फुलों की खेती करके लाखों का मुनाफा... इतना पैसा तो 'बैंक ऑफ अमेरिका' की नौकरी में भी नहीं मिला

Topics mentioned in this article