नए साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, दक्षिण बस्तर में 14 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया,  ASP आकाश का हत्यारा कमांडर भी है शामिल 

Sukma Naxalites Enounter: सुकमा में पुलिस के जवानों को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. यहां मुठभेड़ में कई नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxalites Encounter In Sukma: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है. यहां सुकमा और बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी चल रही है. इन दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जिसमें कुछ बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. इस साल का पहला सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर आज हुआ है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. 

सुकमा जिले के किस्टाराम एरिया में जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान जवानों का नक्सलियों से आमना–सामना हो गया और मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से भीषण गोलीबारी होती रही. इस दौरान जवानों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 12 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में कोंटा के एडिशनल एसपी रहे आकाश गिरपुंजे का हत्यारा नक्सली कमांडर के भी मारे जाने की भी खबर है.  

DVCM कैडर के नक्सली भी शामिल

जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में DVCM कैडर के सभी नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल मारे गए जवानों की शिनाख्त नहीं हुई है. जवानों की टीम जंगल में ही मौजूद है. टीम के वापस लौटने के बाद संख्या स्पष्ट हो सकेगी. मौके से AK-47 और  INSAS राइफल बरामद किए जाने की खबर है. एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की.  उन्होंने कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. 

बीजापुर में भी मुठभेेड़

इधर जवानों और नक्सलियों के बीच  बीजापुर में भी मुठभेड़ चल रही है. यहां भी दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि अफसरों ने की है. इस संबंध में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर जिले से दो और सुकमा जिले से 12 माओवादी कुल 14 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से  भारी मात्रा में AK 47, INSAS, SLR Rifles जैसे हथियारों को भी बरामद किया गया है. चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के सटीक स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारियां इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि अभियान में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद अभियान विस्तृत जानकारी दी जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CGPSC घोटाला: CBI ने पेश की अंतिम चार्जशीट, तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी समेत 29 को बनाया है आरोपी

ये भी पढ़ें गरीबी ऐसी कि सब्जी में ज्यादा मिर्च डालकर खाते..." रुला देगी इस IPS अफसर के संघर्ष की कहानी
 

Advertisement
Topics mentioned in this article