Naxalite Arrested In Sukma: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक नाबालिग समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. एक सयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया.
ये भी पढ़ें-Ishika Bachao Campaign: बेटी इशिका की दुर्लभ बीमारी के इलाज में कंगाल हो गए मां-बाप, अब लगा रहे सरकार से गुहार
पुलिस को मारने की नीयत से की गई फायंरिग की घटना में शामिल थे नक्सली
रिपोर्ट के मुताबिक एक नाबालिग समेत 5 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त कार्रवाई में चिंतलनार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली पुलिस गश्त पार्टी को जान से मारने की नीयत से फायंरिग करने की घटना में शामिल रहे है. नक्सलियों के विरूद्ध घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में पूर्व से संगीन मामले के प्रकरण पंजीबद्ध है.
सुरक्षाबलों के हाथों अब तक सैंकड़ों नक्सली गिरफ्तार, सरेंडर व मारे जा चुके हैं
गौरतलब है नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त कार्रवाई में अब तक सैंकड़ों नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके है और सैंकड़ों सरेंडर और मारे जा चुके हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों को लेकर नक्सली संगठन ने एक बुकलेट जारी किया है, जिसमें ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की है.
ये भी पढ़ें-Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में फिर हंगामा, निलंबित किए गए 32 विपक्षी विधायक
गृह मंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ का रखा है लक्ष्य
उल्लेखनीय है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने की तारीख मुर्करर की है. गृह मंत्री ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा है. यही कारण है कि लगातार नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबल ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों की धरपकड़ कर रही है और उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है.
,