Chhattisgarh CM Japan Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) फिलहाल जापान के दौरे पर हैं. वह जापानी की विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. हाल ही उन्होंने ओसाका स्थित एसएएस सानवा कंपनी लिमिटेड को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कंपनी को छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक खाद्य प्रसंस्करण इकाई और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधा स्थापित करने का प्रस्ताव दिया.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल कृषि मूल्य शृंखलाओं को मजबूत करेंगी, बल्कि उच्च-तकनीकी विनिर्माण को भी प्रोत्साहित करेंगी और राज्य के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर नए रोजगार अवसर सृजित करेंगी.
निवेश से किसानों को फसल का मिलेगा अच्छा पैसा
सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण, सुगम प्रक्रिया और प्रत्येक स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई की कि एसएएस सानवा कंपनी लिमिटेड (SAS Sanwa Company Limited) की प्रस्तावित खाद्य प्रसंस्करण इकाई से किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा और कृषि आधारित उद्योगों को नई मजबूती प्राप्त होगी. साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधा राज्य को उच्च-तकनीकी उत्पादन का नया केंद्र बनाएगी और युवाओं को आधुनिक उद्योगों से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी.
छत्तीसगढ़ बन सकेगा निवेश का केंद्र
सीएम विष्णुदेव साय ने विश्वास जताया कि ये निवेश परियोजनाएं आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को न केवल देश में बल्कि, वैश्विक स्तर पर भी उद्योग और निवेश का प्रमुख केंद्र बनाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता की समृद्धि, युवाओं का भविष्य और निवेशकों का विश्वास है और इसी संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- दारू के शौकीन के लिए जरूरी खबर, दुकान पर शराब की पेमेंट को लेकर आबकारी मंत्री ने दिए हैं नए निर्देश