Smuggling: दुर्लभ लकड़ियों की तस्करी पर वन विभाग का बड़ा एक्शन; लाखों की संपत्ति जब्त, एक गिरफ्तार

Smuggling: वन विभाग द्वारा यह कार्रवाई धानागर-गोर्रा मार्ग पर रात करीब 12 बजे की गई. वन विभाग को सूत्रों से जानकारी मिली कि लड़कियों का अवैध तस्करी किया जा रहा है. उड़ानदस्ता टीम ने जब मौके पर पहुंची तो खैर और तेंदू के लकड़ी के ठूंठ भरे हुए पाए गए, जिनकी तस्करी अन्य राज्यों में की जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Smuggling: दुर्लभ लकड़ियों की तस्करी पर वन विभाग का बड़ा एक्शन; लाखों की संपत्ति जब्त, एक गिरफ्तार

Smuggling: रायगढ़ वन विभाग की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. विभाग ने देर रात तेंदू और खैर जैसी दुर्लभ प्रजातियों की लकड़ी की अवैध तस्करी का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई के दौरान टीम ने एक 14 चक्का ट्रक और एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है, जिनकी कुल कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई धानागर-गोर्रा मार्ग पर रात करीब 12 बजे की गई. वन विभाग को सूत्रों से जानकारी मिली कि लड़कियों का अवैध तस्करी किया जा रहा है. उड़ानदस्ता टीम ने जब मौके पर पहुंची तो खैर और तेंदू के लकड़ी के ठूंठ भरे हुए पाए गए, जिनकी तस्करी अन्य राज्यों में की जा रही थी.

विभागीय अधिकारियों ने जब्त की गई लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग 20 से 25 हजार रुपये आंका है, जबकि जिन वाहनों का उपयोग तस्करी में किया जा रहा था-उनकी कीमत लाखों में है.

जब्त स्कॉर्पियो (नंबर HR-30 V0230) और ट्रक (नंबर HR-09 D9616) दोनों हरियाणा नंबर के हैं. वाहन मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है और तस्करी के नेटवर्क को खंगालने के लिए आगे की जांच जारी है. गौरतलब है कि खैर और तेंदू की लकड़ियाँ तेजी से विलुप्त हो रही प्रजातियों में शामिल हैं. इन लकड़ियों का इस्तेमाल कई महंगे वस्तुओं में किया जाता है, जिसकी वजह से इनकी मांग लगातार बढ़ रही है. पिछले तीन महीनों में गढ़उमरिया क्षेत्र से भी एक बड़ा लकड़ी डिपो पकड़ा गया था, और अब यह दूसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

अधिकारियों ने क्या कहा?

रायगढ़ के डिप्टी रेंजर हेमलाल जायसवाल ने कहा कि "रात में की गई कार्रवाई में तेंदू और खैर की अवैध लकड़ियाँ बरामद हुई हैं. दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं. फिलहाल जांच जारी है कि लकड़ी कहां से लाई जा रही थी और किन लोगों की इसमें संलिप्तता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें : Carbide Gun News: कार्बाइड गन पर लगा प्रतिबंध; इंदौर में आंखों में चाेट के इतने मामले सामने आए

यह भी पढ़ें : Illegal Arms Factory: भिंड में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़; पुलिस की कार्रवाई में ये मिला, आरोपी पर इनाम

Advertisement

यह भी पढ़ें : Jabalpur Double Murder Case: प्रॉपर्टी के लिए निर्दयी बना छोटा भाई; बड़े भाई व भाभी को चाकू से गोदकर मार डाला

यह भी पढ़ें : RJD का मतलब रंगबाज-जंगलराज-डकैती; बिहार में शिवराज ने कहा- महागठबंधन चाहता है जंगलराज और NDA रामराज

Advertisement