Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले (Naxalite Area Dantewada) में सुरक्षाबलों ने पांच लाख रुपए के इनामी नक्सली को मार गिराया है. पुलिस (Dantewada Police) अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगनार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने तोड़मा मिलिशिया प्लाटून के 'डिप्टी कमांडर' रतन कश्यप उर्फ सलाम (31) को मार गिराया. उन्होंने बताया कि नक्सली (Naxalite) के सिर पर पांच लाख रुपए का इनाम था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगनार गांव के जंगल में आमदाई एरिया कमेटी के 10-15 सशस्त्र नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब मंगनार गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
नक्सली पर पुलिसवालों की हत्या का था आरोप
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जब सुरक्षाबलों के जवानों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तब वहां से रतन का शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि नक्सली रतन 2020 में बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर हमला करने में शामिल था. इस घटना में पुलिस के दो कर्मियों की मौत हो गई थी. वह 2020 में ही एक पुलिसकर्मी की हत्या में भी शामिल रहा था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली रतन के खिलाफ दंतेवाड़ा जिले के थानों में हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें - शीर्ष नेतृत्व नहीं उठाता था फोन... 'पार्टी की बेरुखी' के चलते छत्तीसगढ़ AAP प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश के कूनो में एक और चीते 'शौर्य' की मौत, अब तक 10 चीतों की गई जान