Chhattisgarh: एक दिन में दूसरी बड़ी घटना, जहरीली गैस से 4 और लोगों की गई जान, SDRF टीम अलर्ट पर

Poisonous Gas from Well: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुक्रवार को कुएं से कथित तौर पर जहरीली गैस रिसने से पिता और पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गई. एक ही दिन में इस तरह का यह दूसरा मामला है. इसके बाद प्रदेश की एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Big News: कुएं में से जहरीले गैस (Poisonous Gas) के रिसाव से लोगों के जान जाने का एक ही दिन में दो मामला सामने आया. पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa) में ऐसी घटना में पांच लोगों की जान गई, तो वहीं, दूसरी तरफ कोरबा (Korba) में कुएं से गैस रिसाव (Gas Leak from Well) होने के कारण चार लोगों की जान गई. दोनों घटनाओं के सामने आने के बाद प्रदेश की SDRF की टीम हाई अलर्ट पर है. बता दें कि कोरबा में हुई घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई.  

परिवार के सदस्यों ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिले में कटघोरा थाना क्षेत्र के जुराली गांव में एक कुएं से कथित तौर पर जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण जहरू पटेल (60), उनकी पुत्री सपीना पटेल (16), शिवचरण उर्फ कलीराम पटेल (45) और मनबोध पटेल (57) की मौत हो गई. परिवार के सदस्यों के मुताबिक दोपहर में काम करने के दौरान जहरू पटेल अचानक कुएं में गिर गये. यह पता चलते ही सपीना उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरी, लेकिन दोनों ऊपर नहीं आ सके. इसके बाद परिवार के दो अन्य सदस्य शिवचरण और मनबोध पिता-पुत्री को निकालने कुएं में उतरे, लेकिन वे भी बाहर नहीं निकल पाये.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Class 10th Result: टॉप 10 में शामिल बलरामपुर की अंशिका को सीएम साय ने दिया दो लाख रुपए का चेक, इस योजना का मिला लाभ

Advertisement

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

परिवार के अन्य लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल को भी वहां भेजा गया. कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि कुएं में जहरीली गैस होने के कारण सभी उसकी चपेट में आ गए. हालांकि, तिवारी का कहना है कि जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल पायेगी. बता दें कि शुक्रवार सुबह राज्य के जांजगीर-चांपा जिले में बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव में इसी तरह की एक घटना में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जांजगीर चांपा में दर्दनाक हादसा: युवक को बचाने के लिए कुएं में कूदे 4 लोग, जहरीली गैस से 5 की हुई मौत

Topics mentioned in this article