1500 रुपये के लिए जीजा बना हैवान! साले की गला दबाकर कर दी हत्या, इतने टुकड़ों में मिला शव

Murder News: घटना 4 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी खेलसाय गोंड (37) और उसका साला टेकराम राम गोंड (25) के बीच 1500 रुपये को लेकर बहस हुई. शुरुआत में यह विवाद सामान्य कहासुनी जैसा था, लेकिन कुछ ही देर में यह लड़ाई में बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Murder in Korea: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया जिले के गोलहघाट इलाके में सामने आए हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. पुलिस जांच में जो सच सामने आया है, वह बेहद चौंकाने वाला और डरावना है. महज 1500 रुपये के विवाद ने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं और एक जीजा ने अपने ही साले की बेरहमी से जान ले ली.

जहां इस घटना को अंजाम दिया गया, वह सूरजपुर जिले के चोरकी पानी क्षेत्र में पड़ता है, जो कोरिया और सूरजपुर जिले की सीमा पर बसा हुआ है. यही वजह रही कि जांच के दौरान टीम को कई स्तर पर तालमेल बनाकर कार्रवाई करनी पड़ी.

4 जनवरी की शाम की है घटना

घटना 4 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी खेलसाय गोंड (37) और उसका साला टेकराम राम गोंड (25) के बीच 1500 रुपये को लेकर बहस हुई. शुरुआत में यह विवाद सामान्य कहासुनी जैसा था, लेकिन कुछ ही देर में यह लड़ाई में बदल गया.

गमछे से गला दबाकर की हत्या

पुलिस के अनुसार झगड़े के दौरान आरोपी खेलसाय ने टेकराम पर हमला कर दिया और गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात इतनी तेजी से हुई कि टेकराम को बचने का मौका तक नहीं मिला. कुछ ही मिनटों में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

कपड़े जला दिए और शव को दफना दिया

हत्या के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए बेहद शातिराना कदम उठाए. उसने मृतक के कपड़े को अपने बाड़ी के पीछे ले जाकर आग लगा दी, ताकि पहचान और सबूत खत्म हो जाएं. इसके बाद आरोपी ने शव को वहीं गाड़ दिया, जिससे लगे कि कुछ हुआ ही नहीं. हालांकि, गांव में जब शंकाएं बढ़ने लगीं और पुलिस की हलचल तेज हुई, तो आरोपी डर गया. पुलिस के मुताबिक उसने बाद में शव को जमीन से बाहर निकाला और फिर घर के पीछे मौजूद खाई में फेंक दिया, ताकि कोई निशान न बचे और मामला हमेशा के लिए दब जाए.

एक चप्पल बनी सबसे बड़ी कड़ी

इस केस में पुलिस को घटनास्थल से एक चप्पल मिली, जिसने पूरे मामले की दिशा बदल दी. मृतक के छोटे भांजे ने चप्पल को पहचानते हुए बताया कि यह उसके मामा (टेकराम) की है. इसके बाद पुलिस को शक पुख्ता हुआ. लिहाजा, जांच तेज कर दी गई. मामले में सबसे अहम मोड़ तब आया जब मृतक की बहन, जो आरोपी की पत्नी है, शुरुआत में कुछ भी बताने से बचती रही. लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ के दौरान वह टूट गई और उसने पूरा सच बता दिया. उसी की निशानदेही पर पुलिस आगे बढ़ी और मुख्य सबूत जुटाने में सफल रही.

Advertisement

13 टुकड़ों में बरामद हुईं हड्डियां

बैकुंठपुर कोरिया के एसडीओपी राजेश साहू ने बताया कि ने महिला की निशानदेही पर मौके से जबड़ा सहित करीब 13 टुकड़ों में हड्डियां बरामद की. यह देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए किस हद तक क्रूरता की. फॉरेंसिक जांच के लिए सभी अवशेष सुरक्षित किए गए हैं. इस हत्याकांड को सुलझाने में फोरेंसिक टीम, एसडीपीओ, टीआई और पुलिस टीम की लगातार मेहनत अहम रही. तकनीकी साक्ष्यों और जमीनी जांच के आधार पर आखिरकार पुलिस ने इस खौफनाक हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया.

आरोपी का आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार आरोपी खेलसाय का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है. ऐसे में पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरोपी पर कड़ी धाराओं में कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ज्वेलरी दुकानों में अब चेहरा ढंके होने पर नहीं मिलेगी एंट्री, सराफा एसोसिएशन ने इसलिए उठाया कदम

घटना के बाद गांव में डर और गुस्सा दोनों साफ नजर आ रहे हैं. लोग हैरान हैं कि महज 1500 रुपये के लिए कोई अपने रिश्ते का खून कर सकता है. ग्रामीणों में दहशत है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Operation Nischay: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम के साथ पकड़े गए तीन नाबालिग, मोटर साइकिल भी जब्त

Topics mentioned in this article