Saif Ali Khan Attack Case: छत्तीसगढ़ में है सैफ अली खान पर हमला करने वाला ? एकदम फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया संदिग्ध आकाश

Saif Ali Khan Attack Case: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया गया है. आखिर कैसे पकड़ा गया संदिग्ध? यहां जानें

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Police Arrests Suspect in Saif Ali Khan Attack Case

Saif Ali Khan Attack Case: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया गया है. आकाश कैलाश कन्नौजिया (31 वर्ष) नाम के व्यक्ति को इस मामले में संदिग्ध के रूप में पहचाना गया है. दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर को जुहू पुलिस स्टेशन से सूचना मिली थी कि संदिग्ध ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है. इसके बाद इसको पकड़ने की पूरी तैयारी की गई. संदिग्ध को जिस तरह पकड़ा गया उसकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. 

सैफ अली खान पर हमले के मामले में आकाश कैलाश कन्नौजिया (31 वर्ष) का नाम सामने आया. छत्तीसगढ़ के  दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर को 12:24 बजे जुहू पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर से सूचना मिली कि सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है. इसके बाद संदिग्ध का टॉवर लोकेशन और फोटो भी साझा किया गया. ट्रेन उस समय गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी. दुर्ग पोस्ट कमांडर ने तुरंत राजनांदगांव पोस्ट कमांडर को सूचना दी और फोटो- टॉवर लोकेशन भेजी. राजनांदगांव में संदिग्ध का पता नहीं चला. 

Advertisement

दुर्ग में पकड़ाया संदिग्ध आरोपी 

इसके बाद दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया. ट्रेन के आने पर, संदिग्ध को सामने के जनरल कंपार्टमेंट नंबर 199317/C में आईपीएफ एस.के. सिन्हा, कॉन्स्टेबल श्रीराम मीणा और महिला कॉन्स्टेबल निर्मला ने ट्रेस किया. संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिसने उसकी पहचान की पुष्टि की गई. संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और मुंबई पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कराया गया.  

Advertisement

अब आगे क्या? 

मुंबई पुलिस की एक टीम आज रात 8:00 बजे रायपुर पहुंचेगी और संदिग्ध को अपनी कस्टडी में लेगी. वर्तमान में संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में रखा गया है. यह कार्रवाई मुंबई पुलिस और आरपीएफ के समन्वय के चलते कामयाब हुई है. 

Advertisement

गर्दन और रीढ़ के पास कई जगह किया हमला 

गुरुवार की सुबह फिल्म अभिनेता पर बांद्रा स्थित उनके घर में एक जानलेवा हमले में गर्दन और रीढ़ के पास कई जगह चाकू से वार किया गया था. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इमर्जेंसी सर्जरी की गई. मुंबई पुलिस के अपराध शाखा अधिकारियों ने दादर में एक मोबाइल दुकान से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की, जहां अभिनेता सैफ अली खान पर उनके अपार्टमेंट में चाकू से हमला करने के बाद कथित संदिग्ध ने इयरफोन खरीदे थे. संदिग्ध ने "इकरा" नामक दुकान का विजिट भी किया था.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ से जुड़े सैफ अली खान पर हमले के तार, दुर्ग में पकड़ा गया संदिग्ध, मुंबई पुलिस करेगी शिनाख्त