Road Accident: छत्तीसगढ़ में सवारियों से भरी पिकअप फिर पलटी, 40 लोग घायल, 15 की हालत नाजुक

Suraj Pur Road Accident: सूरजपुर में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दाहसे में लगभग 40 ग्रामीण घायल, हो गए. इनमें से कई ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं हैं. घायलों का इलाज ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Road Accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha) में सवारियों से भरी पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत के बाद भी राज्य में कमर्शियल पिकअप से सवारी ढोने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे ही सवारियों से भरी एक पिकअप पलट गई. ये हादसा सूरजपुर (Surajpur) जिले के ओड़गी थाना इलाके के खर्रा गांव में हुआ.

सूरजपुर में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दाहसे में लगभग 40 ग्रामीण घायल, हो गए. इनमें से कई ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं हैं. घायलों का इलाज ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

Advertisement

पिकप में लगभग 50 लोग थे सवार

बताया जाता है कि जो पिकअप हादसे का शिकार हुई है. उसमें लगभग 50 ग्रामीण थे सवार थे. ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के बभनी से कुदरगढ़ देवी धाम दर्शन करने के लिए आए थे. शाम को लौटते समय खरा गांव के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई, जिससे लगभग 25 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से 15 लोगों को जिला सूरजपुर रेफर कर दिया गया है. इस सभी घायलों का इलाज जारी है. वहीं, 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  हालांकि, अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है.   

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कवर्धा में भीषण सड़क हादसे से मचा कोहराम, पिकअप पलटने से 19 की मौत, चार की हालत गंभीर

Advertisement

आपको पता दे कि इससे पहले मई महीने में कवर्धा में बैगा आदिवासियों से भरी एक पिकअप के खाई में गिर जाने से 19 महिलाओं व बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य सेवा या जिंदगी से खिलवाड़ ? सतना में बिना लाइसेंस चल रहा अस्पताल सीज