Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में अनियंत्रित होकर 45 लोगों से भरी बस पलटी, 8 की हालत गंभीर

Bemetra District Road Accident News: घायलों को प्रारंभिक इलाज के बाद 8 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि ये सभी यात्री ग्राम मटका से छट्टी कार्यक्रम में ग्राम कामता जा रहे थे. घटना बेमेतरा थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी के पास घटी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Road Accident News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सिमगा शिवनाथ नदी के नजदीक 45 लोगों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त बस में 45 लोग सवार थे. सभी घायलों को सिमगा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया. इस दौरान प्रारंभिक इलाज के बाद 8 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि ये सभी यात्री ग्राम मटका से छट्टी कार्यक्रम में ग्राम कामता जा रहे थे. घटना बेमेतरा थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी के पास घटी हैं.

 बेमेतरा से सिमगा जा रही बस शिवनाथ नदी के पुल में  गाय को बचाने के चलते पुल के नीचे गिर कर पलट गई, जिससे बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए है,उनमें से 8 की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर रेफर किया गया है.

108 की मदद से अस्पताल भेजा गया

घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस चंद्र देव वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल 108  एंबुलेंस की मदद से यात्रियों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. बस अनियंत्रित होकर जब पलटी, तो उस दौरान कुछ युवा बाइक से जा रहे थे. इन्होंने तत्काल घायलों को बस से निकालने में मदद की. बस पुल के पास सूखी जगह में गिरी अगर दुर्घटनाग्रस्त बस यदि नदी के पानी में गिरती, तो एक बड़ी घटना घटने की आशंका बन जाती, क्योंकि नदी पानी से लबालब भरा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: इस बार के चुनाव में MP के इन 6 क्षेत्रों में हावी रहेंगे ये मुद्दे, समझें यहां का गणित

Advertisement

जन्मोत्सव में शामिल होने जा रहे थे बस सवार

बेमेतरा जिला के ग्राम मटका से जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए बागेश्वर ध्रुव अपने परिवार सहित बस क्रमांक सीजी 07 ई 1491 सिमगा ब्लॉक के ग्राम कामता में कलीराम ध्रुव के यहां जा रहे थे. बस में लगभग 45 लोग सवार थे, जिसमें शिवानी ध्रुव, उर्मिला सेन, फैसिया बाई ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव, मंटोरा, कल्याणी साहू के सिर में गंभीर चोटें आई है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया. शेष घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- "नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते, सोनिया गांधी ने पिछले दरवाजे...", शिवराज का कांग्रेस पर तीखा हमला