Road Accident: तेज रफ्तार कार ने दो मासूमों को रौंदा, मां और दादी भी घायल, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार

Road Accident in Surajpur: सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. इसमें दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सूरजपुर में मासूम बच्चियों की सड़क हादसे में मौत

Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) जिले के करमपुर गांव में शुक्रवार शाम उस वक्त कोहराम मच गया, जब गांव के घर के सामने बैठी दो मासूम बच्चियों को तेज रफ्तार कार ने कुचल (Road Accident) दिया. हादसे में दोनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उनकी मां और दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह दर्दनाक हादसा बरपारा मोहल्ले में हुआ, जहां गर्मी से राहत पाने के लिए परिजन घर के बाहर बैठे थे.

सूरजपुर में सड़क हादसा

क्या है पूरा मामला?

तीन साल की लक्ष्मी और पौने तीन साल की माही, दोनों चचेरी बहनें थीं. लक्ष्मी के पिता अक्षर चेरवा की मां दशमतिया और माही की मां बृहस्पतिया उन्हें लेकर शाम को दरवाजे के सामने गली में बैठी थीं. उसी दौरान गांव के ही युवक रामजीत चेरवा, जो रिश्ते में इन बच्चियों का काका लगता है, तेज रफ्तार से कार चलाते हुए वहां से निकला और लापरवाही से वाहन मोड़ते हुए चारों को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

मौके पर ही हो गई मौत

हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. दोनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी चालक रामजीत चेरवा को खींचकर गाड़ी से बाहर निकाला, तब यह पता चला कि कार चालक भी मृतक बच्चियों का रिश्तेदार है, जिसकी वजह से ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होने से बच गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- टोल कर्मचारियों ने महिला-पुरुषों पर जमकर चलाए लात-घूंसे, गाड़ी का शीशा भी तोड़ा, Video Viral होते ही जांच शुरू

Advertisement

इन धाराओं में मामला हुआ दर्ज

पुलिस ने रामजीत चेरवा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 125 (A) (गंभीर चोट पहुंचाना), और 106 (1) (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है. 

मृत बच्चियों में से माही अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. मासूमों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है. शनिवार को दोनों बच्चियों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. हादसे की खबर मिलते ही आसपास के गांवों से भी लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें :- कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 6 अपचारी बालक हुए फरार, मचा हड़कंप