Republic Day :छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नौ सुदूरवर्ती गांवों में शुक्रवार को 76 सालों में पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा. यह इन क्षेत्रों में नक्सलियों के घटते प्रभाव एवं सुरक्षा परिदृश्य में सुधार का संकेत है. पुलिस के मुताबिक इन गांवों में 1947 के बाद से कभी भी ध्वजारोहण नहीं हुआ,लेकिन शुक्रवार को जब इन गांवों के ग्रामीण देश के बाकी लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मनायेंगे तो स्थिति बदल जाएगी.
कुछ गांवों में आजादी के बाद से ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन गांवों के समीप सुरक्षाबलों के लिए नये शिविरों की स्थापना से उनके विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ और वे फिर राज्य के बाकी हिस्सों से जुड़ पाये हैं. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर क्षेत्र) सुंदरराज पी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘बीजापुर जिले के पालनर, डुमरीपालनर, चिंतावागु और कवाडगांव में, सुकमा जिले के मुलेर, परिया, सालटोंग, मुकराजकोंडा और डुलेड गांवों में शुक्रवार को तिरंगा फहराया जाएगा. इन गांव में आजादी के बाद से ऐसा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ''
राष्ट्रपति ने किया देश को संबोधित
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि हम सबने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर निर्मित भव्य मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक समारोह देखा. वहीं उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन एक अभूतपूर्व उपलब्धि थी.