तेजी से बदल रही बस्तर की तस्वीर, बाढ़ पीड़ितों को राशन और इलाज का काम शुरू

Flood in Bastar: बस्तर में बाढ़ पीड़ितों को राशन-ईलाज के साथ अब जरूरी दस्तावेज बनाने का काम भी शुरू हो गया है. यहां के लोगों को तत्काल मुआवजा और सहायता से बड़ी राहत मिली है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बस्तर में बाढ़ पीड़ितों को मिल रही मदद

Bastar Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग में पिछले हफ्ते हुई अतिवृष्टि ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था. अपने विदेश दौरे से लौट कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने दंतेवाड़ा पहुंचकर संभागीय बैठक में जिला कलेक्टरों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिये थे. अब सीएम साय के इस निर्देश पर तेजी से काम भी शुरू हो गया है. बाढ़ पीड़ित नागरिकों को जहां एक ओर राशन, इलाज और दवाइयों के साथ-साथ गैस चुल्हे और सिंलेंडर दिए गए हैं, वहीं राहत शिविरों में उनके दैनिक जीवन की उपयोगी सभी व्यवस्थाएं भी की गई है.

दोबारा दिया जा रहा किसान किताब

बस्तर जिले के लोहन्डीगुड़ा तहसील के मांदर गांव के प्रभावित किसानों को प्रशासन किसान किताब वितरित कर रही है, जो बाढ़ के कारण बह गई थी. किसान किताब के मिलने से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और भविष्य में किसी भी सहायता के लिए पात्र बनने में मदद मिलेगी. वहीं, सभी प्रभावितों को नए राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड एवं बैंक पासबुक दिए जा रहे हैं. जिला प्रशासन की टीमें नुकसान का आकलन करने के लिए घर-घर सर्वे कर रही हैं और पात्रता के अनुसार तत्काल राहत राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कर भुगतान कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :- डिजाइनर से ऐसे 'ड्रग्स क्वीन' बनी नव्या मलिक ! देश ही नहीं पाकिस्तान तक था कनेक्शन

स्थानीय लोगों ने पहल को सराहा

स्थानीय प्रभावित परिवारों ने सरकार की इस पहल की सराहना की है. एक प्रभावित ग्रामीण मुरहा पटेल ने कहा कि हमने सोचा था कि बाढ़ के बाद सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन सरकार की इस त्वरित मदद ने हमें फिर से जीवन को नए सिरे से शुरू करने की उम्मीद दी है.

ये भी पढ़ें :- भिंड में विधायक बनाम अधिकारी की 'जंग' में कलेक्टर ने निकाल ली 'तलवार' !

Topics mentioned in this article