CG Record Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद, पहली बार रचा गया ऐसा कीर्तिमान

Chhattisgarh Dhan Kharidi: पिछले वर्ष में छत्तीसगढ़ में 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. छत्तीसगढ़ में सत्तासीन सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करने का वादा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Record Paddy Purchase In Chhattisgarh
रायपुर:

Dhan Kharidi 2025: छत्तीसगढ़ में इस खरीफ वर्ष में समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत इस खरीफ सत्र में रिकॉर्ड 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए. सरकार ने MSP के तहत 149.25 धान की खरीदी की है. इसमें मोटा धान 81.98 लाख मीट्रिक टन, पतला धान 10.75 लाख मीट्रिक टन व सरना धान 56.52 लाख मीट्रिक टन शामिल है, जो राज्य के गठन के बाद सर्वाधिक हैं.

14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक छत्तीसगढ़ में की गई धान की खरीदी

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में धान खरीदी 14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक की गई और पंजीकृत 25 लाख 49 हजार 592 किसानों ने धान का विक्रय किया. धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक से जोड़ने की व्यवस्था के तहत 31 हजार 89 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है.

सर्वाधिक 11.04 मीट्रिक टन धान खरीदकर नंबर वन आया महासमुंद जिला

धान खरीदी के मामले में महासमुंद जिला सर्वाधिक 11.04 लाख मीट्रिक टन धान खरीद कर राज्य में पहले स्थान पर है. वहीं बेमेतरा जिले में 9.38 लाख मीट्रिक टन और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 8.56 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. राज्य में सबसे कम दंतेवाड़ा जिले में तीन लाख 34 हजार 315 क्विंटल धान की खरीदी हुई है.

Mahamandaleshwar: विवादों में घिरे महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी, 'शास्त्र' के साथ 'शस्त्र' धारण करने का किया आह्वान

पिछले वर्ष में छत्तीसगढ़ में 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. छत्तीसगढ़ में सत्तासीन सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करने का वादा किया है.

पंजीकृत 4102 राइस मिलों के जरिए किया जा रहा है धान का निरंतर उठाव

राज्य के खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी के साथ ही कस्टम मीलिंग के लिए तेजी के साथ धान का उठाव किया जा रहा है. अभी तक 123 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान के उठाव के लिए आदेश जारी किए गए हैं, जिसके विरूद्ध 103 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव हो चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Viral News: 'ठहरो...ये शादी नहीं हो सकती' युवती ने फ़िल्मी स्टाइल में किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा