Ramayana: गजब का जुनून... शिक्षक ने पांच फीट के दुपट्टे पर उकेर दी 24 हजार श्लोक वाली रामायण 

Ram Navami 2025:  छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के एक शिक्षक ने राम भक्ति में  एक ऐसा काम किया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ram Navami 2025 Special: संस्कृति को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ के एक राम भक्त शिक्षक ने  सात अध्याय और  24 हजार श्लोक वाली रामायण को पांच फीट के दुपट्टे में उकेर दिया है. उनका कहना है कि न अर्थ का लोभ न प्रतिष्ठा की चर्चा.उद्देश्य एक आदर्श पुरुषोत्तम राम की जीवन गाथा से युवाओं को परिचय कराने के साथ ही अपनी संस्कृति को बचाए रखना है. 

इसलिए आया जुनून

कोंडागांव जिले के सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक राजेन्द्र राव ने राम भक्ति में एक ऐसा काम किया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. उन्होंने एक कैनवास और पांच फीट के दुपट्टे में पूरी रामायण को चित्र के जरिए उकेर दिया है. राजेन्द्र राव ने कहा कि संस्कृति से दूर हो रहे लोगों को संस्कृति और महान ग्रंथों की याद दिलाने का प्रयास है.

बस्तर की संस्कृति अपने आप में अनोखी है. शिक्षक राजेन्द्र राव ने कहा की किसी को आसानी से समझाना हो तो चित्र बेहतर माध्यम हो सकता है.इसलिए बस्तर के कल्चर को उसकी भाषा में समझाने के लिए भित्तचित्र का सहारा लिया है .

युवा मार्डन आर्ट को ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन मार्डन आर्ट में किसी संस्कृति की झलक नहीं मिलती है. मार्डन आर्ट वाले रंग-बिरंगे दुपट्टे हर किसी के पास नजर आता है.लेकिन जब लोगों के पास रामायण की चित्रकारी वाला दुपट्टा दिखेगा तो लोगो में समझ आयेगा की रामायण क्या है . 

ये भी पढ़ें एक से दूसरे राज्य की तरफ भाग रहे नक्सली! अमित शाह ने अफसरों के साथ फिर बनाई मजबूत रणनीति

Advertisement

ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली 

ये भी पढे़ं एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय

Topics mentioned in this article