Rakshabandhan पर चार साल बाद जेल में मनाई गई राखी, त्योहार के लिए किया गया खास इंतजाम

CG News: जेल प्रशासन ने बंदी भाई-बहनों के लिए राखी का त्योहार मानने का खास इंतजाम किया. प्रशासन ने शाम चार बजे तक भाई-बहन राखी बांध सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायगढ़ के जेल में मनाई गई राखी

Rakhi in Jail: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिला जेल (Jail) में फिर एक बार राखी का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया गया. जेल प्रशासन (Jail Management) ने कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई राखी की परंपरा को पुनः चार साल बाद इस साल शुरू किया. इसका निर्णय प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद लिया गया. बहनों के लिए जेल प्रशासन ने कई खास इंतजाम भी किए.  

धूमधाम से मना त्योहार

जेलर शत्रुघन कुर्रे ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद जेल परिसर में चार साल बाद फिर से एक बार राखी का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया गया. जेल प्रबंधन ने जेल में बंदी भाइयों को राखी बांधने आने वाली बहनों और जेल में बंदी बहनों से राखी बंधवाने आने वाले भाइयों को आमने-सामने बिठाकर राखी का त्योहार मानने दिया गया. इसके के लिए विशेष तरह की व्यवस्था की गई. बहनों के लिए गुलाल, रोली, अक्षत और थाली जेल प्रशासन ने दिया. 

ये भी पढ़ें :- रक्षाबंधन पर्व पर CM मोहन ने आधी आबादी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, इस योजना को मिली सराहना से हुए अभिभूत

इन चीजों की दी गई अनुमति

बारिश से बचने के लिए शेड बनाया गया. बहनों और परिजनों को अपने साथ मिठाइयां और फल लाने की अनुमति दी गई. सुबह से ही बहनें अपने परिजनों के साथ आने लगी. हालांकि, दोपहर 1.30 बजे से मुहूर्त की वजह सेम सुबह इनकी संख्या कम दिखी. लेकिन, दूर-दराज से आने वाले भाई बहनों के लिए शाम चार बजे तक जेल परिसर में राखी का त्योहार मानने की व्यवस्था की गई. जिसे लेकर जेल परिसर में काफी अच्छा माहौल बना रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, इस्माइल खान,सिमी...सनसनीखेज खुलासे हैं नई किताब'शैकल द स्टॉर्म' में

Topics mentioned in this article